उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घने कोहरे के कारण कई उड़ानें हुईं लेट, यात्री रहे परेशान - airlines affected due to fogging

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार देर शाम से घना कोहरा गिरना शुरू हुआ जो कि शनिवार सुबह 9:00 बजे तक छाया रहा. घने कोहरे की वजह से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई उड़ानें अपने तय समय से विलंब रहीं.

घने कोहरे के कारण कई उड़ाने हुईं लेट,
घने कोहरे के कारण कई उड़ाने हुईं लेट,

By

Published : Jan 16, 2021, 11:17 AM IST

लखनऊ : राजधानी में शुक्रवार देर शाम से घना कोहरा गिरना शुरू हुआ जो कि शनिवार सुबह 9:00 बजे तक छाया रहा. घने कोहरे की वजह से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई उड़ानें अपने तय समय से विलंब रहीं. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई. कैट 3 सिस्टम भी काम नहीं कर सका, जिसकी वजह से काफी उड़ानें विलंबित हुईं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

कई उड़ानों का बदला समय

आप को बता दें कि घने कोहरे के कारण शनिवार को दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान संख्या SG 9444 शनिवार 2:30AM पर जानी थी, जिसका समय बदलकर 12PM कर दिया गया है. इसी तरह एयर इंडिया की दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या AI1966 जो सुबह 6:30 पर जाती थी, वो 7:27 पर उड़ान भर सकी. मुंबई जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 5352, गो एयर की कोलकाता जाने वाली उड़ान संख्या जी 8281, इंडिगो की बेंगलुरु जाने वाली उड़ान संख्या 6E 279 इंडिगो की दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या 12587, गो एयर के हैदराबाद जाने वाली उड़ान संख्या जी 8558 अपने तय समय से उड़ान नहीं भर सकी.

घने कोहरे के कारण कई उड़ाने हुईं लेट,

विलंब से भरीं उड़ानें

इसी तरह गो एयर की रियाद जाने वाली उड़ान संख्या G8 9560 निर्धारित समय 9:50 पर उड़ान नहीं भर सकी, जिसका 12:20 पर उड़ान का समय निर्धारित किया गया है. एयर इंडिया की देहरादून जाने वाली उड़ान का भी समय बदला गया है, यह सुबह 10:00 बजे जाती थी, आज 11:30 बजे जाएगी. इंडिगो की दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या 6E243 तथा पटना जाने वाली उड़ान संख्या 6E6133 अपने तय समय से 1 घंटे बाद उड़ान भर सकेगी. वहीं आबू धाबी से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI168 अपने तय समय 5:55 की बजाय 6:37 पर लखनऊ एयरपोर्ट पर उतर सकी.

घने कोहरे के कारण कई उड़ाने हुईं लेट,

कोहरे से यातायात प्रभावित

दरअसल, घने कोहरे के कारण यातायात पर बुरा असर पड़ा है. चाहे वह सड़क मार्ग हो, रेल मार्ग हो या हवाई मार्ग हो. कोहरे के कहर से कोई भी यातायात का साधन अछूता नहीं रहा. राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने वाली व जाने वाली उड़ानें कोहरे के कारण अपने तय समय से 1 से 2 घंटे तक विलंबित रहीं, जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details