नई दिल्ली :एयरफोर्स और रेलवे में भर्ती कराने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक जालसाज को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद एयरफोर्स का कर्मचारी रहा है. पुलिस की जांच में अब तक लोगों से लगभग 2.7 करोड़ रुपए की ठगी का खुलासा हुआ है. आरोपी चक्रवीर चौधरी के खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर रखा था. उसके एक साथी को आर्थिक अपराध शाखा ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा के अनुसार विंग कमांडर तेजवीर सिंह की तरफ से आर्थिक अपराध शाखा को एक शिकायत दी गई थी. इसमें उन्होंने बताया कि एयरफोर्स में भर्ती के नाम पर कुछ लोगों के साथ ठगी की जा रही है. उन्हें छानबीन के दौरान पता चला है कि त्रिलोकपुरी के रहने वाले थान सिंह और एयरफोर्स से बर्खास्त कॉरपोरल चक्रवीर चौधरी लोगों को भर्ती के नाम पर ठग रहे हैं.
एयरफोर्स के अलावा वह रेलवे में भर्ती के नाम पर भी लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. अब तक वह लोगों से 2.7 करोड़ रुपए की ठगी कर चुके हैं. उनकी शिकायत पर वर्ष 2015 में आर्थिक अपराध शाखा ने एफआईआर दर्ज की थी.
भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया हो चुकी थी शुरु
छानबीन के दौरान पीड़ितों के बयान दर्ज किए गए जिन्होंने बताया कि थान सिंह और चक्रवीर चौधरी ने उन्हें एयरफोर्स और रेलवे में भर्ती का झांसा दिया था. उनके वास्तविक दस्तावेजों एवं फोटो कॉपी को भी आरोपियों ने ले लिया था. उनसे लगभग 2.7 करोड़ रुपए भी आरोपियों ने ठगे थे. उन्हें फर्जी साक्षात्कार पत्र और नियुक्ति पत्र भी आरोपियों की तरफ से जारी किए गए थे.