उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिफेंस एक्सपो में फ्लाइंग सिम्युलेटर सिस्टम से ले रहे एयरक्राफ्ट उड़ाने का मजा - up news

यूपी की राजधानी लखनऊ में डिफेंस एक्सपो चल रहा है, जिसमें एयरफोर्स पवेलियन में एयरक्राफ्ट फ्लाइंग सिम्युलेटर सिस्टम लगाया गया है. इस सिम्युलेटर पर एयरक्राफ्ट उड़ाने जैसा अनुभव महसूस किया जा सकेगा.

etv bharat
डिफेंस एक्सपो में लगाया गया एयरक्राफ्ट फ्लाइंग सिम्युलेटर सिस्टम.

By

Published : Feb 7, 2020, 10:51 AM IST

लखनऊ: डिफेंस एक्सपो के एयरफोर्स पवेलियन में एयरक्राफ्ट फ्लाइंग सिम्युलेटर सिस्टम लगाया गया है. इस सिम्युलेटर पर आप एयरक्राफ्ट उड़ाने जैसा अनुभव महसूस करेंगे. जब आप सिम्युलेटर की सीट पर बैठेंगे तो ऐसा एहसास होगा कि आप एयरक्राफ्ट की पायलट सीट पर ही बैठे हैं और आसमान में उड़ान भर रहे हैं.

डिफेंस एक्सपो में लगाया गया एयरक्राफ्ट फ्लाइंग सिम्युलेटर सिस्टम.

डिफेंस एक्सपो के वायु सेना पवेलियन में एयरक्राफ्ट फ्लाइंग सिम्यूलेटर लगाया गया है. इसमें बच्चे, बुर्जुग, महिलाएं एयरक्राफ्ट उड़ाने का सपना पूरा कर सकते हैं. वायु सेना से जुड़े लोगों ने बताया कि सिम्युलेटर से उड़ान भरने की जानकारी लोगों को दी जा रही है, जिससे वे एयरक्राफ्ट उड़ाने वाले पायलट जैसा एहसास कर सकें.

इसे भी पढे़ं- लखनऊः लोहिया संस्थान में मेडिकोलीगल बंद, पुलिस सिविल और बलरामपुर के सहारे

सिम्युलेटर जनरली डिफेंस एक्सपो में लगाया जाता है ताकि लोगों को पता चल सके कि क्या अनुभव होता है. जब वह खुद बैठकर प्लेन उड़ाते हैं. डिफेंस एक्सपो और एयर शोज में लोग ऐसे अनुभव ले सकते हैं. यह सिम्युलेटर एयरो इंडिया में भी लगते हैं. हम सिम्युलेटर भेजते हैं. इस तरह की जो भी प्रदर्शनी होती हैं, वो एविएशन रिलेटेड होती हैं और वहां पर सिम्युलेटर लगाए जाते हैं.
दीपक एस. कुमार, एक्जीबिटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details