लखनऊ: डिफेंस एक्सपो के एयरफोर्स पवेलियन में एयरक्राफ्ट फ्लाइंग सिम्युलेटर सिस्टम लगाया गया है. इस सिम्युलेटर पर आप एयरक्राफ्ट उड़ाने जैसा अनुभव महसूस करेंगे. जब आप सिम्युलेटर की सीट पर बैठेंगे तो ऐसा एहसास होगा कि आप एयरक्राफ्ट की पायलट सीट पर ही बैठे हैं और आसमान में उड़ान भर रहे हैं.
डिफेंस एक्सपो के वायु सेना पवेलियन में एयरक्राफ्ट फ्लाइंग सिम्यूलेटर लगाया गया है. इसमें बच्चे, बुर्जुग, महिलाएं एयरक्राफ्ट उड़ाने का सपना पूरा कर सकते हैं. वायु सेना से जुड़े लोगों ने बताया कि सिम्युलेटर से उड़ान भरने की जानकारी लोगों को दी जा रही है, जिससे वे एयरक्राफ्ट उड़ाने वाले पायलट जैसा एहसास कर सकें.