लखनऊ. आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय (IRCTC Regional Office) ने आगामी माह की छुट्टियों में हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ मसूरी और देहरादून के लिए हवाई यात्रा पैकेज लांच किया है. 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चार रात और पांच दिन का ये पैकेज होगा. इस टूर पैकेज में पर्यटकों को लखनऊ से देहरादून जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है. स्थानीय भ्रमण वातानुकूलित वाहन से कराया जाएगा.
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा (Ajit Sinha, Chief Regional Manager, IRCTC) ने बताया कि इस यात्रा के दौरान देहरादून में टपकेश्वर मंदिर, मसूरी में गन हिल, केम्पटी फाल्स के साथ देव भूमि, वैक्स म्यूजियम- द इण्डिअनाइस्ड तुस्सॉड्स, लंढौर बाजार, मसूरी मॉल रोड, देहरादून में सहस्त्रधारा का भ्रमण, ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला व राम झूला और हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर और हरि की पौडी का भ्रमण कराया जाएगा.