उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एयरफोर्स डे पर पहली बार प्रयागराज में होगा एयर शो, वायुवीर दिखाएंगे हैरतंगेज करतब - एयर बेस स्टेशन प्रयागराज

भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर इस बार आठ अक्टूबर को पहली बार उत्तर प्रदेश में एयरफोर्स की तरफ से प्रयागराज में एयर शो का आयोजन होगा. इस मौके पर वायु सेना के वायुवीर करतब दिखाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 11:02 PM IST

एयरफोर्स डे पर पहली बार प्रयागराज में होगा एयर शो. देखें खबर

लखनऊ : भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर आठ अक्टूबर को पहली बार उत्तर प्रदेश में एयरफोर्स की तरफ से प्रयागराज में एयर शो का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले यूपी में अभी तक एयर बेस स्टेशन में कोई एयर शो नहीं हुआ है. इस बार प्रयागराज में वायु सेना के वायुवीर हैरतंगेज करतब दिखाएंगे. कई राज्यों में फैले मध्य कमान के वायु सेवा के जांबाज आसमान में वायुसेना की ताकत का प्रदर्शन करेंगे और इस प्रदर्शन के गवाह राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल के अलावा तमाम नेता होंगे. मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह का कहना है कि ये आयोजन काफी खास होगा.

प्रयागराज एयर शो में वायुवीर दिखाएंगे हैरतंगेज करतब.
प्रयागराज एयर शो में वायुवीर दिखाएंगे हैरतंगेज करतब.

मध्य कमान के पीआरओ शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि भारतीय वायु सेना आठ अक्टूबर को अपनी 91वीं वर्षगांठ मना रही है. देश के विभिन्न हिस्सों में वायु सेना दिवस समारोह की मेजबानी की नई परंपरा को ध्यान में रखते हुए इस साल की वायु सेना दिवस परेड और वायु प्रदर्शन प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि औपचारिक परेड वायु सेना स्टेशन बमरौली में आयोजित की जाएगी.

प्रयागराज एयर शो में वायुवीर दिखाएंगे हैरतंगेज करतब.

वायु प्रदर्शन प्रयागराज में आयुध डिपो किले के आसपास, संगम क्षेत्र में आयोजित होगा. प्राकृतिक परिवेश विभिन्न नज़दीकी संरचनाओं और रोमांचक युद्धाभ्यासों को प्रदर्शित करने वाले विमानों की धारा के आकर्षण को बढ़ाएगा. बात अगर लखनऊ के बक्शी का तालाब एयरफोर्स स्टेशन की करें तो यहां से भी प्रयागराज में होने वाले एयर शो के लिए सूर्य किरण और सुखोई जैसे विमान उड़ान भरते हुए पहुंचेंगे और अपने करतब से लोगों को हतप्रभ करेंगे.

यह भी पढ़ें : मीडिया फ्रेंडली बनने के मकसद से अधिकारियों ने साझा कीं उपलब्धियां, वायु सेना स्टेशन बख्शी का तालाब में आयोजित हुआ कार्यक्रम

भारतीय वायुसेना चार से 14 सितंबर तक व्यापक युद्धाभ्यास करेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details