लखनऊ : भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर आठ अक्टूबर को पहली बार उत्तर प्रदेश में एयरफोर्स की तरफ से प्रयागराज में एयर शो का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले यूपी में अभी तक एयर बेस स्टेशन में कोई एयर शो नहीं हुआ है. इस बार प्रयागराज में वायु सेना के वायुवीर हैरतंगेज करतब दिखाएंगे. कई राज्यों में फैले मध्य कमान के वायु सेवा के जांबाज आसमान में वायुसेना की ताकत का प्रदर्शन करेंगे और इस प्रदर्शन के गवाह राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल के अलावा तमाम नेता होंगे. मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह का कहना है कि ये आयोजन काफी खास होगा.
मध्य कमान के पीआरओ शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि भारतीय वायु सेना आठ अक्टूबर को अपनी 91वीं वर्षगांठ मना रही है. देश के विभिन्न हिस्सों में वायु सेना दिवस समारोह की मेजबानी की नई परंपरा को ध्यान में रखते हुए इस साल की वायु सेना दिवस परेड और वायु प्रदर्शन प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि औपचारिक परेड वायु सेना स्टेशन बमरौली में आयोजित की जाएगी.