लखनऊ : प्रदेश के कई जिलों का प्रदूषण स्तर इस समय काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है ठंडक के साथ दिन-ब-दिन सर्दी बढ़ रही है. इसके अलावा सुबह शाम इन दोनों धुंध के साथ फॉग भी हो रहा है. जिसके चलते प्रदूषण का स्तर लगातर बढ़ता ही जा रहा है. इस समय तमाम जिलों का प्रदूषण स्तर दोपहर के समय कम हो जाता है. लेकिन सुबह-शाम और रात को एक्यूआई 300 अंक के पार पहुंच रहा है. सबसे अधिक प्रदूषित हवा मेरठ, गाजियाबाद ग्रेटर नोएडा, नोएडा व प्रयागराज के लोगों को झेलना पड़ रहा है.
300 अंक पर हुआ इंडस्ट्रियल क्षेत्र का प्रदूषण स्तर : राजधानी लखनऊ के इंडस्ट्रियल क्षेत्र का प्रदूषण स्तर के मामले में हमेशा हाल खराब रहता है. यहां पर हमेशा प्रदूषण स्तर बढ़ा रहता है. रिपोर्ट के मुताबिक ताल कटोरा इंडस्ट्रियल एरिया का एक्यूआई 287, केन्द्रीय विद्यालय लखनऊ का एक्यूआई 272, लालबाग का एक्यूआई 349, गोमतीनगर का एक्यूआई 294, अंबेडकर नगर विवि का एक्यूआई 249 और कुकरैल पिकनिक स्पॉट का एक्यूआई 227 हैं. हालांकि यह प्रदूषण स्तर बुधवार को दोपहर दो बजे की रिपोर्ट के मुताबिक है. जबकि, सुबह, शाम और रात इंडस्ट्रियल क्षेत्र का एक्यूआई 300 अंक के पार पहुंच जाता है.