उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी का बदला मिजाज, राजधानी लखनऊ का एक्यूआई 188 - एयर क्वालिटी इंडेक्स

राजधानी में मौसम बदलने के साथ ही लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बढ़ने लगा है. हवा की सेहत खराब होने का असर लोगों पर पड़ने लगा है. आंख में जलन के साथ ही खांसी और सांस लेने में कठिनाई महसूस हो रही है. लखनऊ का एक्यूआई बढ़कर 188 हो गया है.

एयर क्वालिटी इंडेक्स
एयर क्वालिटी इंडेक्स

By

Published : Oct 29, 2021, 11:08 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिज़ाज अब बदलने लगा है. सर्दियों की आहट होने लगी है. इसके साथ ही राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बढ़ने लगा है. उत्तर प्रदेश में सबसे खराब एक्यूआई (AQI) आगरा का 306 है. इसके बाद बागपत का 299, बहादुरगढ़ का 295, अहमदाबाद का 163, अंबाला का 119, अमरावती का 100, अलवर का 95, अरताला का 79, तो वहीं राजधानी लखनऊ का एक्युआई 188 है. शहर में एक्यूआई (AQI) बढ़ने से लोगों के ऊपर इसका असर पड़ रहा है.



मौसम में आए इस बदलाव के साथ हवा की सेहत खराब होने का इसका असर लोगों पर पड़ना शुरू हो चुका है. आंख में जलन के साथ ही खांसी और सांस लेने में कठिनाई महसूस हो रही है. यूपी के गाजियाबाद, मेरठ व आगरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) यानी वायु सूचकांक 200 के लेवल को पार कर गया है. वहीं मेरठ में जो एक्यूआई बीते गुरुवार को 160 था. वह शुक्रवार को रात 8 बजे तक 180 के पार पहुंच गया. वहीं दीपावली त्योहार के चलते वायु प्रदूषण के और अधिक बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें -मंत्री मोहसिन रजा को बतौर अभियुक्त बयान के लिए कोर्ट ने किया तलब

जारी किया गया अलर्ट-


प्रदूषण नियंत्रण क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. रामकरन ने बताया कि वायु प्रदूषण पिछले तीन-चार दिन में तेजी से बढ़ा है. हवा के थमने और मौसम में बदलाव से ऐसा हुआ है. इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रदूषण बढ़ाने वाली इकाई जैसे निर्माण स्थल, औद्योगिक क्षेत्र व सड़कों की निगरानी बढ़ा दी गई है. उन स्थानों को चिह्नित किया जा रहा है जहां आवश्यक कार्रवाई की जरूरत है. साथ ही प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं.


इन मानकों से करें एक्यूआई की पहचान -

50 तक - अच्छी
51 से 100 - संतोषजनक
101 से 200 - सुधरी हुई
201 से 300 - खराब
301 से 400 - बहुत खराब
401 से अधिक - खतरनाक

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details