उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ का एक्यूआई 463 से घटकर सोमवार को हुआ 239 - lucknow latest news

प्रदेश के कई जिलों में बढ़ा प्रदूषण का स्तर. सोमवार को लखनऊ शहर का एक्यूआई 239 रहा. यूपी के टॉप 10 शहरों की हवा दीपावली के बाद से दूषित हुई.

लखनऊ का एक्यूआई 463 से घटकर आज हुआ 239
लखनऊ का एक्यूआई 463 से घटकर आज हुआ 239

By

Published : Nov 15, 2021, 10:52 PM IST

लखनऊ : प्रदेश के कई जिलों का प्रदूषण स्तर बेहद खराब है. बीते दिनों लखनऊ का एक्यूआई 463 पहुंच गया था. वहीं, सीपीसीबी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी लखनऊ का एक्यूआई सोमवार को घटकर 239 पहुंच गया. यूपी में अगर सबसे ज्यादा एक्यूआई वाले जिलों की बात करें, तो इनमें सबसे पहले नंबर पर आगरा, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज और वाराणसी है. लखनऊ का एक्यूआई भी सोमवार को बेहद चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया था.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों लखनऊ की हवा दूषित हो गई है. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को शहर का एक्यूआई 239 है, जबकि एक दिन पहले ही शहर का एक्यूआई 338 था. यूपी के टॉप 10 शहर ऐसे हैं, जहां की हवा दीपावली के बाद से दूषित हुई है. राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्री सेंटर का एक्यूआई 304, सेंट्रल स्कूल का एक्यूआई 248, लालबाग का एक्यूआई 274, गोमतीनगर का एक्यूआई 164, भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी क्षेत्र का एक्यूआई 239 और कुकरेल पिकनिक स्पॉटस्पॉट-1 का एक्यूआई 205 है. राजधानी लखनऊ के यह क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में शामिल होते हैं, जहां पर कल कारखाने का काम अधिक होता है.

सीपीसीबी की एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को सबसे खराब हवा यूपी के आगरा की रही. रिपोर्ट के मुताबिक आगरा की एक्यूआई 264 पहुंच गई है. आगरा की हवा सबसे ज्यादा जहरीली हो चुकी है. इसके बाद गाजियाबाद, गोरखपुर, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, ग्वालियर, हापुर, कानपुर, कुरुक्षेत्र, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरपुर और प्रयागराज खराब एक्यूआई की लिस्ट में शामिल हैं.


एक्यूआई गुणवत्ता

0-50 अच्छी
51-100 संतोषजनक
101-200 मध्यम
201-300 खराब
301-400 बेहद खराब
401-500 खतरनाक


01 नवंबर 2021 की एक्यूआई

शहर का एक्यूआई स्थिति
गाजियाबाद- 363 बेहद खराब
बुलंद शहर - 331 बेहद खराब
आगरा - 327 बेहद खराब
फरीदाबाद - 327 बेहद खराब
सोनीपत - 325 बेहद खराब


09 नवंबर 2021 की एक्यूआई

शहर का एक्यूआई स्थिति
आगरा - 264 बेहद खराब
गाजियाबाद - 346 बेहद खराब
फरीदाबाद - 432 बेहद खराब
गोरखपुर - 295 बेहद खराब
नोएडा - 314 बेहद खराब
हापुण - 268 बेहद खराब
कानपुर - 252 बेहद खराब
मेरठ - 292 बेहद खराब
मुरादाबाद - 296 बेहद खराब
मुजफ्फरनगर - 340 बेहद खराब
मुजफ्फरपुर - 236 बेहद खराब
प्रयागराज - 262 बेहद खराब
वाराणसी - 252 बेहद खराब



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details