उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एयर मार्शल आरजे डकवर्थ ने संभाली मध्य वायु कमान की कमान - air marshal rj duckworth

एयर मार्शल आरजे डकवर्थ (air marshal richard john duckworth) ने मध्य वायु कमान की कमान संभाल ली है. अपने शानदार सेवाकाल के दौरान एयर अफसर ने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया है. वे एक फ्रंटलाइन फाइटर स्क्वाड्रन के कमांडिंग अफसर रहे हैं. उन्होंने प्रीमियर फाइटर बेस की भी कमान संभाली है.

एयर मार्शल आरजे डकवर्थ ने संभाली मध्य वायु कमान की कमान.
एयर मार्शल आरजे डकवर्थ ने संभाली मध्य वायु कमान की कमान.

By

Published : Jul 1, 2021, 8:02 PM IST

लखनऊ: एयर मार्शल आरजे डकवर्थ (air marshal Richard John Duckworth) ने शुक्रवार को मध्य वायु कमान (सीएसी) के वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) का पदभार संभाला. एयर मार्शल ने भारतीय वायु सेना(indian air force ) की लड़ाकू शाखा में 28 मई 1983 को कमीशन प्राप्त किया था. लगभग 38 वर्षों के अपने सेवाकाल के दौरान एयर मार्शल को 3000 घण्टों से भी अधिक अवधि तक उड़ान भरने में महारथ हासिल है, जिसमें भारतीय वायु सेना में उपलब्ध विविध प्रकार के लड़ाकू व प्रशिक्षक वायुयान पर संक्रियात्मक तथा अनुदेशात्मक उड़ानें शामिल हैं.


रहे हैं राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि अपने शानदार सेवाकाल के दौरान एयर अफसर ने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया है. वे एक फ्रंटलाइन फाइटर स्क्वाड्रन के कमांडिंग अफसर रहे हैं. उन्होंने प्रीमियर फाइटर बेस की भी कमान संभाली है. एयर वाइस मार्शल के रुप में इन्होंने आईडीएस मुख्यालय में इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के असिस्टेंट चीफ (तकनीकी आसूचना), एडवांस हेडक्वाटर्स मध्य वायु कमान में एयर अफसर कमाडिंग और दक्षिणी वायु कमान में एयर डिफेंस कमांडर जैसे महत्वपूर्ण नियुक्तियों को सुशोभित किया है. एयर मार्शल के रुप में ये मध्य वायु कमान व पश्चिमी वायु कमान के वरिष्ठ वायु स्टाफ अफसर भी रहे हैं. वर्तमान पदभार ग्रहण करने से पूर्व ये वायु सेना मुख्यालय में वायु अफसर प्रभारी कार्मिक थे. एयर मार्शल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज वेलिंग्टन और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र हैं.

एयर मार्शल आरजे डकवर्थ ने संभाली मध्य वायु कमान की कमान.
2008 में विशिष्ट सेवा मेडल से किए गए थे अलंकृत
एयर मार्शल आरजे डकवर्थ (air marshal richard john duckworth) ने अपने करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण फील्ड और स्टाफ पदों पर काम किया है, जिनमें फ्रंटलाइन मिग-21 स्क्वाड्रन और चीफ ऑपरेशन ऑफिसर तथा प्रमुख फाइटर बेस के स्टेशन कमांडर, एसएफसी में डायरेक्टर स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस, पश्चिमी एयर कमान में एयर-1, एयर वॉर फेयर कॉलेज के डिप्टी कमांडेंट, वायुसेना मुख्यालय में प्रमुख निदेशक परिचालन शामिल हैं. एयर वाइस मार्शल के रूपमें उन्होंने मुख्यालय आईडीएस, एयर ऑफिसर कमांडिंग एडवांस मुख्यालय सेंट्रल एयर कमान और एयर डिफेंस कमांडर, दक्षिणी वायुकमान में असिस्टेंट चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (तकनीकी इंटेलिजेंस) की हैसियत से काम किया है. वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर का पद ग्रहण करने से पहले उन्होंने मध्य वायु कमान, प्रयागराज में वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर पद पर भी काम किया है. राष्ट्रपति ने 2008 में उन्हेंं विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया था. इतना ही नहीं 2021 में उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल से अलंकृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details