लखनऊ:यूएई में फंसे प्रवासीय भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान शनिवार रात 9 बजकर 10 मिनट पर राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा. शारजाह से विशेष विमान के द्वारा आये यात्रियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद बेहद सावधानी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-एक कर उतारा गया.
एयर इंडिया से पहुंचे विदेश में फंसे भारतीय. जिला प्रशासन के अधिकारी एयरपोर्ट पर रहे मौजूद
एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा की देखरेख के लिए डीएम अभिषेक प्रकाश, सीडीओ मनीष बंसल, उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा, एसीपी कृष्णा नगर भी मौजूद रहे. इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए लखनऊ पुलिस और पीएसी के जवान भी एयरपोर्ट परिसर के बाहर मौजूद रहे.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को विशेष विमान द्वारा प्रवासी भारतीयों के लिए एयरपोर्ट पर विशेष इंतजाम किए गए थे. एयरपोर्ट परिसर के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए यात्रियों के बैठने के लिए बनी सीटों पर एक सीट के बाद दूसरी सीट पर क्रॉस का निशान लगाया गया था. जिससे दो लोगों के बीच में एक सीट का स्थान खाली रहे. इसके साथ ही बाहर निकलने के लिए जगह-जगह एक-एक मीटर पर गोले बनाए गए थे.
प्रवासीय भारतीयों ने सरकार का जताया आभार
लखनऊ पहुंचे प्रवासी भारतीय बेहद प्रसन्न नजर आ रहे थे. कुछ लोगों ने तो धरती को चूम कर लखनऊ पहुंचने की खुशी जताई. लोगों ने कहा कि, इस महामारी के दौर में वो लोग अपने घर पहुंचना चाहते थे. उनके रोजगार बंद हो गए थे. बीमारी ज्यादा बढ़ने की वजह से उन्हें डर सता रहा था. ऐसे वो लोग जल्द से जल्द अपने वतन और अपने परिवार के पास पहुंचना चाहते थे. लखनऊ पहुंचे प्रवासीय भारतीयों ने केंद्र सरकार के इस कदम की सराहना की.
गोरखपुर निवासी विभा सिंह ने बताया कि यहां पहुंचने पर उन्हें बेहद सुकून मिल रहा है. लखनऊ पहुंचने के बाद सभी यात्रियों को परिवहन विभाग की बसों के द्वारा क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य संबंधी अफवाह पर बोले शाह- मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं