लखनऊः कोविड-19 महामारी की जंग में डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ बिना किसी भेदभाव के अपना काम पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं. रविवार को वायु सेना ने कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने का एक प्रयास किया. वायु सेना ने रविवार को लखनऊ के विधान भवन के ऊपर फ्लाइंग मार्च किया.
KGMU और PGI के कोरोना वॉरियर्स पर वायु सेना ने की पुष्पवर्षा - air force showers flowers in honor of corona warriors
देशभर में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में वायु सेना ने उन पर पुष्पवर्षा की. वायु सेना के हेलीकॉप्टर्स राजधानी लखनऊ में केजीएमयू और पीजीआई के ऊपर से गुजरे और फूलों की वर्षा की.
केजीएमयू और पीजीआई में हुआ सम्मान
कोरोना योद्धाओं के सम्मान में सेना के सुखोई विमान ने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज और पीजीआई में आकाश से पुष्प वर्षा की. केजीएमयू के प्रशासनिक भवन के लॉन में बड़ी संख्या में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ खड़े थे. उनके ऊपर से सुखोई विमान फूलों की बारिश करता हुआ निकला. इससे पहले लखनऊ के विधानभवन और लोकभवन के ऊपर से वायु सेना ने फ्लाइंग मार्च किया.
तीनों सेनाओं ने किया सम्मान
कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में देश की तीनों सेनाओं ने सम्मान करने का प्लान किया था. भारतीय वायु सेना ने इसे अपने अंदाज में प्रकट किया. कोरोना योद्धाओं को सलामी देने के लिए भारतीय वायु सेना ने अपने विमानों के फ्लाई पास करने की योजना बनाई.