लखनऊ: पीजीआई में एयर एम्बुलेंस सेवा 4 माह में शुरू हो जाएगी. शासन ने रविवार को इसकी मंजूरी दे दी है. संस्थान प्रशासन ने इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) भी तैयार कर ली है. यह जानकारी अस्पताल के निदेशक आरके धीमान ने दी. उन्होंने बताया कि नए साल में हैलीपैड बनाने का काम शुरू हो जाएगा. संस्थान में निर्माणाधीन करीब 558 बेड वाले इमरजेंसी मेडिसिन और आधुनिक गुर्दा प्रत्यारोपण केन्द्र के पास हैलीपैड तैयार किया जाएगा. एयर एम्बुलेंस का संचालन शुरू होने से प्रदेश के सरकारी और निजी अस्पतालों में ब्रेन डेड और जीवित लोगों के अंगों के प्रत्यारोपण की रफ्तार बढ़ेगी.
पीजीआई में 4 माह में शुरू होगी एयर एम्बुलेंस सेवा, अंग प्रत्यारोपण की बढ़ेगी रफ्तार - लखनऊ ताजा समाचार
पीजीआई में अस्पताल के निदेशक आरके धीमान ने बताया कि अस्पताल में एयर एम्बुलेंस सेवा 4 माह में शुरू हो जाएगी. एयर एम्बुलेंस का संचालन शुरू होने से प्रदेश के सरकारी और निजी अस्पतालों में ब्रेन डेड और जीवित लोगों के अंगों के प्रत्यारोपण की रफ्तार बढ़ेगी.
प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि अब केजीएमयू में ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू में प्रयोग होने वाले उपकरणों का संक्रमण केन्द्रीकृत प्रणाली से दूर होगा. संस्थान में 5 केन्द्रीकृत प्रणाली आपूर्ति यूनिट स्थापित की गई हैं. यहां सभी विभागों के उपकरणों को विसंक्रमित किया जाएगा. यूनिट में भारी संख्या में उपकरणों को एक ही जगह पर विसंक्रमित किया जा सकेगा. भाप से ही उपकरणों की नमी को दूर किया जाएगा ताकि उपकरणों में संक्रमण न रहे. इस व्यवस्था से समय की बचत होगी. इससे पारदर्शिता के साथ संक्रमण दर भी कम होगी.