लखनऊ: बीते रविवार को कानपुर से झकझोर देने वाली खबर सामने आई, जहां शेल्टर होम में 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. वहीं 7 नाबालिक लड़कियां प्रेग्नेंट भी मिलीं, जिनमें से 5 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव हैं. इस मामले पर ऑल इंडिया मुस्लिम वुमेन पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं से 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा शर्मसार हो रहा है.
शेल्टर होम का जब जिक्र होता है तो हमारे जेहन में कुछ घटनाओं की याद ताजा हो जाती हैं. जैसे बिहार का मुजफ्फरपुर कांड, उत्तर प्रदेश का देवरिया और हरदोई साथ ही कई अन्य. वहीं एक नया शेल्टर होम का मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से रविवार को सामने आया है. इसमें 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाई गईं, 7 नाबालिग लड़कियां प्रेग्नेंट हैं, जिनमें से 5 कोरोना पॉजिटिव हैं. वहीं एक लड़की एचआईवी पॉजिटिव है. साथ ही एक अन्य लड़की हेपेटाइटिस सी से ग्रसित है.
शेल्टर होम की घटना पर उठाए सवाल
एक बार फिर से इस दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों को झकझोर दिया. इस मामले पर ऑल इंडिया मुस्लिम वूमेन पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष और समाजसेवी शाइस्ता अंबर ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाएं नई नहीं है, पहले से ही यह सब होता आ रहा है. शेल्टर होम में भी अगर बच्चियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं रहेंगी तो कहां रहेंगी?