अयोध्या केस: मुस्लिम बुद्धिजीवियों के प्रस्ताव पर AIMPLB का सामने आया बयान - indian muslim for peace
इंडियन मुस्लिम फॉर पीस के बैनर तले मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने एक मंच से अयोध्या मसले को आपसी सहमति से हल करने पर जोर दिया था. जिसको लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का भी बयान सामने आया है.
लखनऊ: इंडियन मुस्लिम फॉर पीस के बैनर तले मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने एक मंच से अयोध्या मसले को आपसी सहमति से हल करने पर जोर दिया था. इस सम्मलेन में यह कहा गया था कि अयोध्या में विवादित जमीन का सरकार के सुपुर्द कर देना चाहिए या फिर कोर्ट में मुस्लिम पक्ष अगर केस जीत जाता है तो भी जमीन राम मंदिर के लिए दे दी जानी चाहिए. जिसको लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का भी बयान सामने आया है. मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली का कहना है कि अगर ऐसा कोई प्रस्ताव है तो इसको सुप्रीम कोर्ट में पहले रखना चाहिए था, क्योंकि अब फैसला बेहद करीब आ गया है. काफी समय मध्यस्थता में पहले बीत चुका है.