उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्रेन हेमरेज के बाद जफरयाब जिलानी को आया होश, लखनऊ मेदांता में चल रहा इलाज

जफरयाब जिलानी को ब्रेन हेमरेज
जफरयाब जिलानी को ब्रेन हेमरेज

By

Published : May 20, 2021, 7:13 PM IST

Updated : May 20, 2021, 9:02 PM IST

19:05 May 20

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव और वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी को आज देर शाम ब्रेन हेमरेज हो गया था. जिसकी वजह से उनको लखनऊ मेदांता में भर्ती कराया गया है. हालांकि अब उन्हें होश आ गया है.

लखनऊ: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव और वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी गुरुवार देर शाम ब्रेन हेमरेज के चलते अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. जिलानी शाम 6.15 बजे के करीब ऑफिस से निकलते समय पैर फिसलने के चलते गिर गए थे, जिसके बाद ब्रेन हेमरेज होने के चलते वह बेहोश हो गए. आनन-फानन में परिवार के सदस्य उनको पहले डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे. जहां से उन्हें लखनऊ मेदांता ले जाया गया है. तकरीबन 2 घण्टे बेहोश रहने के बाद जिलानी वापस होश में आ गए हैं और मेदांता में उनका इलाज चल रहा है.

डॉक्टरों की निगरानी में हैं
जफरयाब जिलानी बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक और पूर्व अपर महाधिवक्ता रहे हैं. जफरयाब जिलानी वर्तमान में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव हैं. जिलानी को उनके भतीजे जिया ने लखनऊ मेदांता अस्पताल में रात करीब 8 बजे भर्ती कराया है. जहां डॉक्टरों ने जिलानी की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जिलानी का बीपी अब नार्मल है और डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

बाबरी मस्जिद की लम्बे समय तक लड़ी लड़ाई
सीनियर एडवोकेट जफरयाब जिलानी ने लम्बे समय तक हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक बाबरी मस्जिद की लड़ाई लड़ी है. जिलानी सुप्रीम कोर्ट में भी बाबरी मस्जिद के पक्षकारों के वकीलों में से एक रहे हैं. जफरयाब जिलानी बाबरी मस्जिद एक्शन कमिटी के कन्वीनर भी रहे हैं और फिलहाल देश के बड़े वकीलों में शुमार हैं.

Last Updated : May 20, 2021, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details