उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी की जीत पर मुस्लिमों को परेशान होने की जरूरत नहीं: मौलाना खालिद रशीद - maulana khalid rashid firangi mahli statement on bjp victory

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बीजेपी की लोकसभा चुनाव में जीत पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यह आवामी फैसला है, जिसे हम कबूल करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत से मुस्लिम को परेशान होने की जरूरत नहीं है.

बीजेपी की जीत पर प्रतिक्रिया देते मौलाना खालिद रशीद.

By

Published : May 24, 2019, 8:12 PM IST

लखनऊ: देश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर जश्न का माहौल है. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा की जीत को लेकर कुछ बयानबाजियां भी अब सामने आने लगी हैं. इसी के चलते मुसलमानों की सबसे बड़ी संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी ने मुसलमानों को खत लिखकर कहा है कि उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है और आने वाले वक्त में हालात और बदतर हो सकते हैं.

बीजेपी की जीत पर प्रतिक्रिया देते मौलाना खालिद रशीद.

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जीत पर दिया यह बयान...

  • ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी के पत्र के बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
  • मौलाना वली रहमानी ने कहा किकोई मायूस ना हो, क्योंकि हमारे बड़े बुजुर्गों ने मुल्क में रहने का जो फैसला किया था, वह सोच-समझ कर किया था.
  • उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मुसलमानों के लिए बहुत सख्त हालात गुजरे हैं और यह वक्त भी गुजर जाएगा।
  • ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एग्जीक्यूटिव मेंबर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने नई हुकूमत बनने पर मुबारकबाद पेश की है.
  • मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि मेरी राय में यह जनरल इलेक्शन था और एक सेक्यूलर हिंदुस्तान में कानून के एतबार से इलेक्शन हुआ है.

इस चुनाव में बड़ी तादाद में अवाम ने अपने वोट का इस्तेमाल किया है, जिसमें तमाम मजहब के लोग शामिल हैं और जो भी फैसला आया है, वह आवामी फैंसला है. इसे हम सब कुबूल करते हैं. इस सिलसिले में किसी तरीक़े से परेशान होने की जरूरत नहीं है और पिछले लोकसभा इलेक्शन में मुसलमानों के रिप्रेजेंटेशन के तौर पर सिर्फ 17 सांसद थे, लेकिन इस बार 10 सांसद ज्यादा चुनकर लोकसभा में गए हैं, जो बहुत ही खुशी की बात है. हम हुकूमत से उम्मीद करते हैं कि मुल्क की तरक्की में सब साथ मिलजुल कर बेहतर से बेहतर कदम उठाएंगे.

-मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली, सदस्य, AIMPLB

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने इलेक्शन कैंपेन के दौरान तमाम मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की थी, जिसमें ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी भी शामिल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details