उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः CAB के खिलाफ AIMIM का विरोध-प्रदर्शन, हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता - नागरिकता संशोधन बिल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी AIMIM के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने CAB को काला कानून बताया.

etv bharat
लखनऊ में AIMIM के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर किया CAB का विरोध.

By

Published : Dec 14, 2019, 12:56 AM IST

लखनऊः नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा में पास होने और राष्ट्रपति की मुहर के बाद कानून बन चुका है. वहीं देश भर में विरोध-प्रदर्शन का दौर भी जारी है. राजधानी लखनऊ के हुसैनाबाद इलाके में भी शुक्रवार को हजारों की तादाद में AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर CAB को काला कानून बताते हुए जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.

लखनऊ में AIMIM के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर किया CAB का विरोध.

संविधान के खिलाफ है CAB
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह बिल न सिर्फ संविधान की मंशा के खिलाफ है, बल्कि इससे पूरे मुल्क में इत्तेहाद को खतरा पैदा हो गया है. लोगों का कहना है कि भाजपा भारत में गोड्से का राज स्थापित करना चाहती है, जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. प्रदर्शनकारियों ने इंकलाब जिंदाबाद और CAB वापस लो के नारे लगाते हुए तकरीबन डेढ़ घंटा प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details