उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AIMIM ने 12 प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी, असीम वकार को लखनऊ पश्चिम से उतारा - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं. यूपी चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के ऐलान कर रही हैं. असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम (AIMIM) पार्टी भी यूपी चुनाव में ताबड़तोड़ अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार रही है.

etv bharat
12 प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी

By

Published : Jan 28, 2022, 5:06 PM IST

लखनऊः एआईएमआईएम (AIMIM) ने शुक्रवार को अपनी सातवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता असीम वकार का नाम भी शामिल है.

ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहाद उल मुस्लिमीन यूपी चुनाव में जन अधिकार पार्टी और भारत मुक्ति मोर्चा के साथ गठबंधन कर मैदान में उतर चुकी है. तीनों पार्टियों ने भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के तहत एक साथ लड़ने का ऐलान किया है. इस मोर्चे के बैनर तले मजलिस पार्टी ने शुक्रवार को अपनी लिस्ट जारी करते हुए बारह और प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता असीम वकार का है.

12 प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी

असीम वकार को ऑल इंडिया मजलिस ए इतिहाद उल मुस्लिमीन ने लखनऊ पश्चिम से टिकट दिया है. वहीं लखनऊ मध्य से सलमान सिद्दीकी को मैदान में उतारा गया है. शुक्रवार को जारी हुई सातवीं सूची में मजलिस पार्टी ने अमरोहा की नौगवा सादात सीट से एडवोकेट मोहम्मद आदिल और धनौरा सीट से गीता रानी को टिकट दिया गया है. बिजनौर विधानसभा से एडवोकेट मुनीर बेग और चांदपुर विधानसभा से यासिर अराफात तुर्क को टिकट दिया गया है. कुशीनगर की खद्दा सीट से अख्तर वसीम उर्फ मुन्ना अंसारी और कुशीनगर विधानसभा सीट से शफी अहमद को मैदान में उतारा गया है.

इसे भी पढ़ें- UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने 8 और उम्मीदवार घोषित किए, जानिए किस-किस पर लगाया दांव

AIMIM ने कानपुर शहर की कानपुर कैंट विधानसभा सीट से मोइनुद्दीन और कन्नौज जिले की कन्नौज विधानसभा सीट से सुनील कुमार को टिकट दिया है. वहीं पार्टी ने हरदोई जिले की हरदोई विधानसभा में भी प्रत्याशी उतारा है. यहां हाफिज अतौर रहमान और भदोही जिले की भदोही विधानसभा से रवि शंकर जायसवाल का टिकट फाइनल किया गया है. AIMIM ने इस लिस्ट के साथ अब तक यूपी में 53 उम्मीदवार यूपी चुनाव में खड़े कर दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details