लखनऊः एआईएमआईएम (AIMIM) ने शुक्रवार को अपनी सातवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता असीम वकार का नाम भी शामिल है.
ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहाद उल मुस्लिमीन यूपी चुनाव में जन अधिकार पार्टी और भारत मुक्ति मोर्चा के साथ गठबंधन कर मैदान में उतर चुकी है. तीनों पार्टियों ने भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के तहत एक साथ लड़ने का ऐलान किया है. इस मोर्चे के बैनर तले मजलिस पार्टी ने शुक्रवार को अपनी लिस्ट जारी करते हुए बारह और प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता असीम वकार का है.
असीम वकार को ऑल इंडिया मजलिस ए इतिहाद उल मुस्लिमीन ने लखनऊ पश्चिम से टिकट दिया है. वहीं लखनऊ मध्य से सलमान सिद्दीकी को मैदान में उतारा गया है. शुक्रवार को जारी हुई सातवीं सूची में मजलिस पार्टी ने अमरोहा की नौगवा सादात सीट से एडवोकेट मोहम्मद आदिल और धनौरा सीट से गीता रानी को टिकट दिया गया है. बिजनौर विधानसभा से एडवोकेट मुनीर बेग और चांदपुर विधानसभा से यासिर अराफात तुर्क को टिकट दिया गया है. कुशीनगर की खद्दा सीट से अख्तर वसीम उर्फ मुन्ना अंसारी और कुशीनगर विधानसभा सीट से शफी अहमद को मैदान में उतारा गया है.