उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AIMIM ने जारी की यूपी विधानसभा प्रत्याशियों की 9वीं सूची, 9 और प्रत्याशियों को मैदान में उतारा

एआईएमआईएम (AIMIM) ने गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की 9वीं लिस्ट जारी कर दी है. AIMIM यूपी में अब तक 64 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है.

AIMIM ने जारी की यूपी विधानसभा प्रत्याशियों की 9वीं सूची
AIMIM ने जारी की यूपी विधानसभा प्रत्याशियों की 9वीं सूची

By

Published : Feb 3, 2022, 4:06 PM IST

लखनऊः एआईएमआईएम (AIMIM) ने गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की 9वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 9 और प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. गुरुवार को पार्टी कार्यालय से जारी हुई सूची में फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद विधानसभा से AIMIM ने प्रीति मिश्रा को टिकट दिया है. वहीं सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज विधानसभा से इरफान अहमद मलिक को टिकट दिया है. इरफान अहमद मलिक पूर्व मंत्री और विधायक रहे कमाल यूसुफ मालिक के बेटे हैं.

इरफान मलिक इससे पहले शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में प्रवक्ता हुआ करते थे. मजलिस पार्टी(AIMIM) ने हरदोई की संडीला विधानसभा से मोहम्मद मलिक और लखीमपुर खीरी जिले से लखीमपुर विधानसभा सीट पर मोहम्मद उस्मान सिद्दीकी को टिकट दिया है.

इसे पढ़ें- AIMIM ने 12 प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी, असीम वकार को लखनऊ पश्चिम से उतारा

एआईएमआईएम ने गोरखपुर जिले की गोरखपुर देहात विधानसभा सीट पर मोहम्मद इस्लाम को मैदान में उतारा है. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने प्रयागराज की इलाहाबाद नॉर्थ सीट से मोहम्मद अली, प्रतापपुर विधानसभा सीट से सैयद मोहम्मद मुनताजर, सोरांव विधानसभा सीट से सीता राम सरोज को टिकट दिया है. इसके अलावा पार्टी ने आजमगढ़ की गोपालपुर सीट से अब्दुल्लाह को अपना उम्मीदवार बनाया है. AIMIM यूपी में अब तक 64 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है.

इसे पढ़ें- सीएम योगी के गर्मी पैदा करने के बयान पर भड़के ओवैसी, बताया मौसम वैज्ञानिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details