लखनऊः एआईएमआईएम (AIMIM) ने गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की 9वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 9 और प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. गुरुवार को पार्टी कार्यालय से जारी हुई सूची में फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद विधानसभा से AIMIM ने प्रीति मिश्रा को टिकट दिया है. वहीं सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज विधानसभा से इरफान अहमद मलिक को टिकट दिया है. इरफान अहमद मलिक पूर्व मंत्री और विधायक रहे कमाल यूसुफ मालिक के बेटे हैं.
इरफान मलिक इससे पहले शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में प्रवक्ता हुआ करते थे. मजलिस पार्टी(AIMIM) ने हरदोई की संडीला विधानसभा से मोहम्मद मलिक और लखीमपुर खीरी जिले से लखीमपुर विधानसभा सीट पर मोहम्मद उस्मान सिद्दीकी को टिकट दिया है.