लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में अब बेहद कम वक्त बचा है. सभी पार्टियां एक-एक कर चरणबद्ध तरीके से अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही हैं. चुनावी समर में अपनी कमर कसे असदुद्दीन ओवैसी के AIMIM ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है. रविवार को जारी हुई पार्टी की पहली सूची में 9 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया गया है. यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं, चरणवार तरीके से सभी पार्टियां एक-एक कर सूची जारी कर रही हैं. लंबे इंतजार के बाद रविवार को आखिरकार AIMIM ने भी अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए. ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने पहली सूची जारी करते हुए 9 उम्मीदवारों के टिकट का एलान किया है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम गाजियाबाद की लोनी विधासभा का है, यहां से मजलिस पार्टी ने डॉ. महताब का नाम फाइनल किया है.
हापुड़ की गढ़ मुक्तेश्वर सीट से फुरकान चौधरी और धौलाना सीट से हाजी आरिफ के नाम का एलान किया गया है. वहीं मेरठ की सिवालखास सीट पर रफत खान, सरधाना सीट से जीशान आलम और किठौर सीट से तस्लीम अहमद की घोषणा हुई है.