लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सियासत में कई छोटी बड़ी पार्टियां एंट्री कर चुकी है. हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहादुल मुस्लिमीन भी यूपी विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रही है. AIMIM ने पांचवी लिस्ट जारी करते हुए अब तक 33 उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में उतार दिए हैं. AIMIM की पांचवी सूची में छह प्रत्याशियों की घोषणा की गई है.
सोमवार को AIMIM ने अपनी पांचवी सूची जारी की है. हालांकि AIMIM का बामसेफ और बाबू सिंह कुशवाहा की जनाधिकार पार्टी के साथ गठबंधन के बाद यह पहली लिस्ट है. भागीदारी संकल्प मोर्चा के गठन के बाद जारी हुई इस सूची में AIMIM ने अपने छह उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इस लिस्ट में बिजनौर की नगीना सीट से ललिता कुमारी को मजलिस पार्टी ने टिकट दिया है. सहारनपुर के देवबंद से मौलाना उमैर मदनी और संभल जिले की सम्भल सीट से मुशीर तरीन को टिकट दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंःभाजपा ही नहीं सपा, बसपा और कांग्रेस पर भी जमकर बरसे ओवैसी, जानें कैसे मारे जुबानी तीर