उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AIMIM ने जारी की प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट, यूपी चुनाव में उतारे अब तक 33 उम्मीदवार - छह प्रत्याशियों की घोषणा

उत्तर प्रदेश की सियासत में कई छोटी बड़ी पार्टियां एंट्री कर चुकी है. AIMIM ने पांचवी लिस्ट जारी करते हुए अब तक 33 उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में उतार दिए हैं. AIMIM की पांचवी सूची में छह प्रत्याशियों की घोषणा की गई है.

etv bharat
सांसद असदुद्दीन ओवैसी MP Asaduddin Owaisi लखनऊ की खबर latest news of lucknow UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 up chunav 2022 UP Election 2022 up election news in hindi up election 2022 district wise UP Election 2022 Public Opinion यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 Chunavi Chaupal 2022 AIMIM released fifth list of candidates

By

Published : Jan 24, 2022, 9:39 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 10:53 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सियासत में कई छोटी बड़ी पार्टियां एंट्री कर चुकी है. हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहादुल मुस्लिमीन भी यूपी विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रही है. AIMIM ने पांचवी लिस्ट जारी करते हुए अब तक 33 उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में उतार दिए हैं. AIMIM की पांचवी सूची में छह प्रत्याशियों की घोषणा की गई है.

सोमवार को AIMIM ने अपनी पांचवी सूची जारी की है. हालांकि AIMIM का बामसेफ और बाबू सिंह कुशवाहा की जनाधिकार पार्टी के साथ गठबंधन के बाद यह पहली लिस्ट है. भागीदारी संकल्प मोर्चा के गठन के बाद जारी हुई इस सूची में AIMIM ने अपने छह उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इस लिस्ट में बिजनौर की नगीना सीट से ललिता कुमारी को मजलिस पार्टी ने टिकट दिया है. सहारनपुर के देवबंद से मौलाना उमैर मदनी और संभल जिले की सम्भल सीट से मुशीर तरीन को टिकट दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंःभाजपा ही नहीं सपा, बसपा और कांग्रेस पर भी जमकर बरसे ओवैसी, जानें कैसे मारे जुबानी तीर

वहीं, संभल की असमोली सीट से एडवोकेट शकील अशर्फी का टिकट फाइनल हुआ है. AIMIM प्रत्याशियों की इस पांचवी लिस्ट में बिजनौर की बढ़पुर सीट से मोहिद्दीन को और मुरादाबाद की बिलारी से खालिद जमा उर्फ बब्बू खान को टिकट दिया गया है. असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इतहादुल मुस्लिमीन ने यूपी में अब तक 33 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, जो यूपी विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाएंगे. हालांकि पहले 100 सीटों पर लड़ने का ऐलान कर चुके. ओवैसी अब गठबंधन के बाद सभी 403 सीटों पर चुनाव लडेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 24, 2022, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details