उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AIMIM ने जारी की यूपी प्रत्याशियों की लिस्ट, मैदान में उतारे अब तक 99 उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज हो गया है. प्रथम चरण के बाद अब दूसरे चरण का मतदान भी सम्पन्न हो चुका है. इसी को लेकर अगले चरणों के लिए एआईएमआईएम ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है.

etv bharat
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Feb 14, 2022, 10:27 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) का आगाज हो गया है. प्रथम चरण के बाद अब दूसरे चरण का मतदान भी सम्पन्न हो चुका है. चुनावी दौर में सभी पार्टियां बेहद तेजी के साथ क्रमवार तरीके से अपने प्रत्याशियों का चयन कर लिस्ट जारी कर रही हैं. सोमवार देर शाम ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपनी चौदहवीं लिस्ट (AIMIM Candidates List) जारी कर दी है.

इस सूची में सबसे चौकाने वाला नाम आजमगढ़ की मुबारकपुर विधानसभा से है. इस सीट से AIMIM ने बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को मैदान में उतारा है. गुड्डू जमाली ने नवंबर महीने में बसपा से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद समाजवादी पार्टी से टिकट की उम्मीद में लगे थे. वहीं आज उन्हें मजलिस पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- गोवा में हिंदू वोटों को बांटने के लिए तृणमूल कांग्रेस लड़ रही है चुनावः PM नरेंद्र मोदी

पार्टी ने वाराणसी जिले से वाराणसी नॉर्थ पर हरीश मिश्रा, वाराणसी साउथ विधानसभा क्षेत्र से परवेज कादिर खान को उम्मीदवार बनाया है. आजमगढ़ जिले की सगड़ी विधानसभा सीट से निसार अहमद और जौनपुर की शाहगंज सीट पर एडवोकेट नायाब अहमद को उम्मीदवार बनाया है. जौनपुर की मुंगरा बादशाहपुर सीट पर रमजान अली को टिकट दिया है. मजलिस पार्टी ने गाजीपुर की जहूराबाद विधानसभा पर शौकत अली और चंदौली की मुगलसराय से आबिद अली को प्रत्याशी बनाया है. मिर्जापुर की मिर्जापुर विधानसभा सीट से बदरुद्दीन हाशमी और बलिया की बलिया सदर सीट से मोहम्मद शमीम खान को उम्मीदवार घोषित किया गया है. गौरतलब है की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी ने अब तक 99 उम्मीदवारों को चयन कर चुनावी मैदान में उतारा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details