उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AIMIM प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी, पढे़ं किसे मिली उम्मीदवारी - AIMIM प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुटी असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (मजलिस) धीरे-धीरे अपने पत्ते खोल रही है. उम्मीदवारों की 3 सूची के बाद ओवैसी ने गुरुवार को अपनी चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है. जिसमें पार्टी ने 3 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है.

AIMIM
AIMIM

By

Published : Jan 21, 2022, 7:27 AM IST

लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बहुत ही कम समय बचा हुआ है. सभी सियासी पार्टियां यूपी में अपने उम्मीदवार उतारकर ताल ठोकने में लग गई हैं. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (मजलिस) भी एक-एक कर अपने प्रत्याशियों को यूपी चुनाव में उतार रही है. 3 सूची के बाद मजलिस पार्टी ने गुरुवार को अपनी चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है. जिसमें पार्टी ने 3 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है.

हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी में अब तक 24 उम्मीदवार उतारे थे वहीं गुरुवार देर शाम पार्टी कार्यालय से 3 और उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है. जिसके बाद अब यूपी में AIMIM पार्टी ने कुल 27 प्रत्याशियों के टिकट फाइनल कर दिए हैं. गुरुवार को जारी हुई प्रदेश कार्यालय से चौथी सूची में मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना सीट से भीम सिंह बाल्यान का टिकट फाइनल किया गया है. बाराबंकी की कुर्सी सीट से AIMIM ने हाजी इंजिनियर कुमैल अशरफ खान को अपना उम्मीदवार चुना है. वहीं बहराइच के नानपारा सीट पर मजलिस ने मौलाना लाइक को टिकट दिया है.

यूपी के चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी कुल 100 टिकटों पर अपनी दावेदारी ठोकने की कवायद में है. वहीं अब तक पार्टी ने कुल मिलाकर 27 उम्मीदवार उतार दिए है. इसमें ज्यादातर चेहरे मुस्लिम समुदाय से आने वाले है. हालांकि पार्टी ने कुछ गैर मुस्लिम उम्मीदवारों पर भी दांव चला है.

इसे भी पढे़ं-ओवैसी के सातवीं पास प्रत्याशी रफत खान बोले- कम पढ़ा-लिखा भी PhD होल्डर से कम नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details