लखनऊ: आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों सक्रिय हो गए हैं. बुधवार को एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी लखनऊ पहुंचे. उन्होंने लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित लेमन ट्री होटल में सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की. इस दौरान पत्रकारों से वार्ता मैं ओवैसी में आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर छोटे दलों के साथ तालमेल कर चुनाव लड़ने की बात कही.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा-
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को बिहार विधानसभा में अप्रत्याशित सफलता मिली है. वहीं कुछ विपक्षी दलों ने एआईएमआईएम के ऊपर भारतीय जनता पार्टी की बी टीम के रूप में काम करने का आरोप भी लगाया है. ओवैसी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस पर जवाब दिया कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान एआईएमआईएम की पार्टी ने केवल एक सीट पर बिहार में चुनाव लड़ा था. उस समय कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन किया तथा भारतीय जनता पार्टी ने जनता दल यूनाइटेड के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस व जनता दल को सफलता नहीं मिली थी. उस चुनाव में किसी भी पार्टी ने कांग्रेस व राष्ट्रीय जनता दल पर सवालिया निशान नहीं खड़ा किया था.