नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने भी कदम उठाया है. एम्स ने लोगों को जागरूक करते हुए एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि जितना हो सके घर पर ही रहें.
नई दिल्ली: कोरोना को लेकर AIIMS की अपील, कहा- इमरजेंसी में जाए अस्पताल वरना घर ही रहें लोग - Corona virus
नई दिल्ली में कोरोना वायरस से निपटने के लिए एम्स ने लोगों से खास अपील की है. AIIMS ने कहा है कि जितना हो सके लोग घर पर ही रहें. ज्यादा इमरजेंसी पर ही अस्पताल का रुख करें.
पोस्टर जारी कर दी जानकारी
पोस्टर जारी कर लोगों से अपील की है कि इमरजेंसी होने पर ही अस्पताल का रुख केरें. जितना हो सके ओपीडी में कम जाएं. जिससे अस्पताल में भीड़ कम हो. वहीं, डॉक्टरों का यह भी कहना है कि अगर ज्यादा इमरजेंसी नहीं हो तो अस्पताल न जाएं. वहीं, अगर कोई अपॉइंटमेंट ले रखा है तो उसे पोस्टपोंड करके आगे की तारीख ले लें.
दरअसल, जिस तरीके से कोरोना वायरस एक दूसरे से फैल रहा है, उससे अस्पताल में काफी भीड़ हो जा रही है. ऐसे में वायरस के फैलने की आशंका ज्यादा रहती है. इसलिए पोस्टर जारी कर यह जानकारी दी गई है.