लखनऊ : गर्मी में यात्रियों की मांग को ध्यान में रखकर रेलवे प्रशासन ने अहमदाबाद से दरभंगा के बीच एक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन लखनऊ होते हुए 28 जून तक संचालित होगी.
लखनऊ होकर गुजरेगी अहमदाबाद दरभंगा समर स्पेशल ट्रेन, 28 जून तक संचालित - सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा
यात्रियों की मांग को लेकर रेलवे प्रशासन ने एक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन जून में संचालित की जाएगी.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 'इस ट्रेन में सेकेंड एसी के चार, थर्ड एसी इकोनॉमी के 12, स्लीपर के दो और जनरल को दो कोच समेत कुल 22 कोच लगाए जाएंगे. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि '09421 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल 26 जून तक हर सोमवार को चलेगी. यह ट्रेन अहमदाबाद से शाम 04:10 बजे चलेगी और मंगलवार को दोपहर 01:40 बजे लखनऊ होते हुए गोंडा-गोरखपुर के रास्ते रात 02:15 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में 10 मई से 28 जून तक 09422 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल हर बुधवार को चलेगी. दरभंगा से यह ट्रेन सुबह छह बजे चलेगी और रात 08:40 बजे लखनऊ होते हुए कानपुर, जयपुर, अजमेर, मारवाड़ के रास्ते गुरूवार शाम छह बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.'
एक फेरा लगाएगी कोटा-दानापुर परीक्षा स्पेशल :उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 'कोटा से दानापुर के बीच एक परीक्षा स्पेशल ट्रेन एक फेरा लगाएगी. 10 मई को 09819 कोटा-दानापुर परीक्षा स्पेशल शाम 07:15 बजे चलेगी और सुबह 08:10 बजे लखनऊ होते हुए अयोध्या, जौनपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा के रास्ते शाम सात बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में 09820 दानापुर-कोटा परीक्षा स्पेशल 11 मई को रात 10:30 बजे चलेगी और 12 मई को दोपहर 12 बजे लखनऊ होते हुए कानपुर सेंट्रल, इटावा, आगरा, बयाना जंक्शन, गंगापुर सिटी और सवाई माधोपुर जंक्शन के रास्ते रात 01:05 बजे कोटा पहुंचेगी. इस ट्रेन में सेकेंड और थर्ड एसी इकॉनमी के साथ थर्ड एसी के दो-दो, स्लीपर के 10, जनरल के तीन कोच समेत कुल 21 कोच लगाए जाएंगे.'
यह भी पढ़ें : ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल को लखनऊ में कोई नहीं सोता है भूखा, लगते हैं हजारों लंगर