उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी की सियासत में हर दिल अजीज थे अहमद हसन, विरोधी भी करते थे सम्मान

एक पुलिस अधिकारी से लेकर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष तक का सफल तय करने वाले सपा के वरिष्ठ नेता अहमद हसन आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन यूपी की सियासत में वो एक ऐसे नेता थे, जिनके स्वभाव का हर कोई कायल था. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी नेताओं में शुमार अहमद हसन मुलायम सरकार में भी मंत्री रहे और बाद में अखिलेश यादव सरकार में भी मंत्री रहे.

lucknow latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Assembly Elections 2022  UP Election 2022  हर दिल अजीज थे अहमद हसन  यूपी की सियासत  विरोधी भी करते थे सम्मान  Ahmed Hasan was dear to every heart  opponents used to respect  नेता विपक्ष अहमद हसन  सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  इलाहाबाद विश्वविद्यालय  UPSC परीक्षा पास की  डकैत चबूराम के गैंग का सफाया
lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Assembly Elections 2022 UP Election 2022 हर दिल अजीज थे अहमद हसन यूपी की सियासत विरोधी भी करते थे सम्मान Ahmed Hasan was dear to every heart opponents used to respect नेता विपक्ष अहमद हसन सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद विश्वविद्यालय UPSC परीक्षा पास की डकैत चबूराम के गैंग का सफाया

By

Published : Feb 19, 2022, 1:41 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधान परिषद में नेता विपक्ष अहमद हसन का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया. 88 वर्ष की उम्र में उनके निधन से न सिर्फ समाजवादी पार्टी, बल्कि अन्य राजनीतिक दलों में भी शोक की लहर है. एक पुलिस अधिकारी से लेकर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष तक का सफल तय करने वाले सपा के वरिष्ठ नेता अहमद हसन आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन यूपी की सियासत में वो एक ऐसे नेता थे, जिनके स्वभाव का हर कोई कायल था. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी नेताओं में शुमार अहमद हसन मुलायम सरकार में भी मंत्री रहे और बाद में अखिलेश यादव सरकार में भी मंत्री रहे. वह शालीन स्वभाव और ईमानदार छवि के राजनेता के रूप में अपनी पहचान रखते रहते थे. उनकी इसी छवि के चलते उत्तर प्रदेश में विरोधी विचारधारा वाली भाजपा व अन्य पार्टियों के नेता भी उनका सम्मान करते रहे थे.

पिछले काफी समय से वह बीमार चल रहे थे. पिछले साल जब वह बीमार हुए तो उनका हालचाल लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अस्पताल पहुंचे थे. इसके अलावा अन्य दलों के नेताओं ने भी उनका हालचाल लिया और उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की थी. अहमद हसन का जन्म दो जनवरी 1934 में अंबेडकरनगर में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनके पिता, मौलाना मोहम्मद यूसुफ जलालपुरी एक बहुत धार्मिक विद्वान और एक समृद्ध व्यवसायी थे. अपने पिता के संरक्षण में अहमद हसन ने अरबी और उर्दू सीखी और पवित्र कुरान का अध्ययन किया. अंबेडकरनगर से ही हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने स्नातक और कानून की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की थी.

इसे भी पढ़ें - समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अहमद हसन का निधन, सीएम योगी ने व्यक्त किया शोक

हर दिल अजीज थे अहमद हसन

इसके बाद वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करने लगे और उन्होंने UPSC परीक्षा पास की और 1958 में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हो गए. उन्हें 1960 में लखनऊ के पुलिस उपाधीक्षक के रूप में पहली पोस्टिंग मिली थी. इसके बाद वह कई जिलों में पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पदों पर तैनात रहे. अहमद हसन जब पुलिस अधिकारी थे तो उनके किए गए पुलिस सेवा के सराहनीय कार्यों की वजह से कई बड़े पदक भी मिले, जिनमें राष्ट्रपति पदक से लेकर वीरता पदक तक शामिल रहे. इसी कड़ी में 1967 में एटा के डीएसपी के रूप में उन्होंने खूंखार कुख्यात डकैत चबूराम के गैंग का सफाया किया और उसके सभी साथियों को गिरफ्तार कर लिया था. असाधारण वीरता के इस सराहनीय कार्य के लिए अहमद हसन को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण खुलासे और सराहनीय कार्य किए. 1989 में उन्हें डीआईजी के पद पर प्रमोशन मिला और वह 1992 में सेवानिवृत्त हुए थे.

हर दिल अजीज थे अहमद हसन

ये पदक मिले

  • - भारत के राष्ट्रपति द्वारा वीरता पदक
  • - भारत के राष्ट्रपति द्वारा भारतीय पुलिस पदक
  • - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सांप्रदायिक और सामाजिक सद्भाव के लिए सराहनीय पुलिस पदक

वहीं, सेवानिवृत्त होने के बाद अहमद हसन समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े और मुलायम सिंह यादव के करीबी होने के कारण 1994 राज्य अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था और यहीं से उनका सियासी सफर शुरू हुआ था. मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव सरकार में वह शिक्षा विभाग व स्वास्थ विभाग के मंत्री भी रहे थे.

हर दिल अजीज थे अहमद हसन

राजनीतिक सफर

  • - अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग, 1994
  • - विपक्ष के नेता, उत्तर प्रदेश विधान परिषद, 1997
  • - 2003 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री
  • - 2012 में कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री, उत्तर प्रदेश
  • - कैबिनेट मंत्री बेसिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश, 2015
  • - नेता विपक्ष, उत्तर प्रदेश विधान परिषद, वर्तमान

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details