लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को आरक्षण के लिए संसद में पारित विधेयक को पास कराने के साथ ही विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. विधान परिषद में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के बाद नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आरक्षण के मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी ढोंग कर रही है. विधान परिषद में हंगामा सत्ता पक्ष की ओर से किया गया जबकि उनकी जिम्मेदारी सदन को ठीक ढंग से चलाने की है.
विधानसभा का विशेष सत्रआरक्षण संशोधन विधेयक के सिलसिले में 31 दिसंबर को बुलाए गये विशेष अधिवेशन में हिस्सा लेने के बाद समाजवादी पार्टी के सदस्यों के साथ अहमद हसन ने मीडिया से बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के बाद हुए प्रदर्शनों को लेकर सरकार की ओर से निर्दोष लोगों पर अत्याचार कराया जा रहा है, हजारों लोगों को जेल भेजा गया है, इसका समाजवादी पार्टी विरोध करती है.
इसे भी पढ़ें -आरक्षण विधेयक पास होने के साथ, विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
बीजेपी कर रही ढोंग
अहमद हसन ने कहा कि आरक्षण संशोधन विधेयक सरकार की ओर से लाया गया लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस विधेयक को पास कराने में भी ढोंग करती दिखाई दी. भाजपा हमेशा से आरक्षण विरोधी रही है, इसलिए वह नहीं चाहती थी कि आरक्षण जैसे गंभीर विषय पर सदन में सुचारु ढंग से चर्चा हो, सदन व्यवस्थित चले, इसलिए सत्ता पक्ष के लोगों ने बार-बार हंगामा किया.
प्रदेश के खराब हालात
अहमद हसन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हालात बहुत खराब हैं. अस्पतालों में दवाइयां नहीं मिल रही हैं. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है और ऐसे में लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सरकार नए-नए हथकंडे अपना रही है. जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए सरकार के पास समय नहीं है. वह जानबूझकर अब 1 या 2 दिन का विशेष अधिवेशन बुला रही है जिससे जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने से बच सकें.