लखनऊ : लखनऊ नगर निगम के अहाना एंक्लेव के लिए एक बार फिर फ्लैट्स की बुकिंग शुरू होगी. नगर निगम अधिकारियों का दावा है कि 15 मार्च के आस-पास बुकिंग शुरू की जाएगी. करीब 45 दिन का समय दिया जाएगा. उसके बाद लॉटरी के आधार पर बुकिंग होगी.
नगर निगम की तरफ से फ्लैट शहीद पथ के पास औरंगाबाद खालसा में बना रहा है. इस आवासीय परियोजना को अहाना एंक्लेव नाम दिया है. करीब 4180 रुपये वर्गफीट के हिसाब से फ्लैट की लागत प्रस्तावित की है. 50791 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनने वाली आवासीय योजना में 18 टावर बनाए जाने हैं. इसमें कुल 684 फ्लैटों का निर्माण होगा. आवासीय परिसर में 24 दुकानें भी बनेंगी.
इसे भी पढ़ेंःठंड में बेघर लोगों का सहारा बना नगर निगम, सभी शेल्टर होम किए गए दुरुस्त
फ्लैट के प्रकार
- 3 बीएचके ( भूतल समेत तीन मंजिला) कुल फ्लैट 48, सुपर बिल्टेक एरिया (निर्माण क्षेत्र) 1652.0904 वर्गफीट (प्रति फ्लैट) लागत 69.10 लाख रुपये.
- 3 बीएचके साथ में सर्वेंट क्वार्टस टाइप बी तीन टावर (भूतल समेत आठ मंजिला) 324 फ्लैट निर्माण क्षेत्रफल 1686.7376 वर्गफीट, लागत 70.60 लाख रुपये.
- 2 बीएचके, टाइप वन दो टावर (भूतल समेत छह मंजिला) 112 फ्लैट निर्माण क्षेत्र 878.1236 वर्गफीट, लागत 36.80 लाख रुपये.
- 2 बीएचके टाइप टू थ्री टावर (भूतल समेत छह मंजिला) निर्माण क्षेत्र 773.106 वर्गफीट, लागत- 32.50 लाख रुपये.
- 1 बीएचके (भूतल समेत छह मंजिला) 468.9208 वर्गफीट, लागत 19.60 लाख रुपये.
- दुकान भूतल पर संख्या 24 निर्माण क्षेत्र 387.36 वर्गफीट, लागत 32.50 लाख (निर्माण की प्रस्तावित लागत 8360 रुपये)
यह है खास
- आवासीय परियोजना में एचआइजी श्रेणी के भूतल समेत तीन मंजिला और आठ मंजिला के 12 टावरों में 372 फ्लैट बनाए जाएंगे.
- एनआइजी वन और टू श्रेणी के भूतल समेत छह मंजिला के पांच टावरों में 280 फ्लैट, इडब्ल्यूएस भूतल समेत तीन मंजिला में कुल 32 फ्लैट बनाए जाएंगे.
- 822 वाहन की क्षमता के दो मंजिला और एक मंजिला बेसमेंट का निर्माण होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप