लखनऊ : इटौंजा इलाके में ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में कृषि निदेशालय में तैनात कृषि अधिकारी ने एक ट्रक ड्राइवर की आंख में सरिया घुसेड़ दिया. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस को सौंपा दिया. घायल ड्राइवर को पुलिस ने इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. पुलिस ने आरोपी कृषि अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मौजूदा समय में हजरतगंज स्थित कृषि निदेशालय में तैनात है.
कृषि अधिकारी ने ट्रक चालक की आंख में घोंपा सरिया. यह भी पढ़ें : लूट के इरादे से बुक किया ऑटो रिक्शा, नाकाम होने पर चाकू से गला रेतकर हुआ था फरार
पुलिस के मुताबिक मुजफ्फरनगर जनपद निवासी सोनू पाल ट्रक पेशे से ट्रक ड्राइवर है. गुरुवार को वह इटौंजा से कुर्सी रोड की तरफ जा रहा था. उसके पीछे एक कार चल रही थी. कार चालक ने ओवरटेक करने के लिए कई बार हार्न दिया. आगे जगह नहीं होने के कारण ड्राइवर सोनू पाल पास नहीं दे सका. बस इस बात पर कार सवार भड़क उठा और उसने इटाैंजा के वीरपुर गांव के पास किसी तरह से ओवरटेक करने ट्रक को रोक लिया.
आरोप है कि कार चालक ने ट्रक चालक सोनू को ट्रक से घसीट कर बीच सड़क जमकर पीटा. उसका गुस्सा जब इस बात पर भी शांत नहीं हुआ तो उसने कार में रखा सरिया निकाल कर सोनू की आंख में घुसा दिया. आंख में सरिया लगते ही ट्रक चालक की आंख से खून निकलने लगा और वह सड़क पर दर्द के मारे तड़पने लगा. कार चालक की क्रूरता देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ को देख आरोपी कार चालक ने भागने का प्रयास किया तो भीड़ ने उसको दौड़ाकर धर लिया और लोगों ने सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. मौके पर पहुंची इटौंजा पुलिस ने सबसे पहले घायल ट्रक चालक का इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया पुलिस आरोपी कार चालक को पकड़कर थाने लेकर पहुंची.
एसीपी बीकेटी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर की आंख फोड़ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गोमतीनगर निवासी जिला कृषि अधिकारी वीर सिंह बताया है. उसने बताया कि वह मूल रूप से हमीरपुर जनपद का रहने वाला है और मौजूदा समय में हजरतगंज स्थित कृषि निदेशालय में तैनात है. घायल ट्रक चालक का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. ट्रक चालक का बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Crime News : तिरंगा रैली निकाल रहे युवकों ने कार सवार दंपती की पिटाई कर कार का शीशा तोड़ा