उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या के उप कृषि निदेशक निलंबित, मंत्री ने की कार्रवाई - उत्तर प्रदेश खबर

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अयोध्या के उप निदेशक कृषि अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उप कृषि निदेशक को निलंबित करने के पीछे जानकारी दी गई कि किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लंबित आवेदन पत्रों से संबंधित कार्यवाही के बारे में संतोषजनक स्थिति नहीं मिली, जिसको लेकर उन्हें निलंबित किया गया है.

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

By

Published : Jun 20, 2021, 7:04 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अयोध्या के उप निदेशक कृषि अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. कृषि मंत्री को उप निदेशक कृषि अयोध्या के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसके बाद उन्हें निलंबित करने की कार्रवाई की गई है.



कृषि मंत्री ने की कार्रवाई
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही अयोध्या के दौरे पर गए थे और वहां उन्हें उपनिदेशक कृषि अशोक कुमार की कई तरह की अनियमितता और समय से कार्यालय न आने की शिकायत मिली. किसानों की समस्याओं के समाधान में भी रुचि न दिखाए जाने की शिकायत स्थानीय स्तर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से की गई. जिसके बाद मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उप कृषि निदेशक अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है.


कई तरह की शिकायतें मिलने के बाद हुई कार्रवाई
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की तरफ से उप कृषि निदेशक को निलंबित करने के पीछे जानकारी दी गई कि किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लंबित आवेदन पत्रों से संबंधित कार्यवाही के बारे में संतोषजनक स्थिति नहीं मिली, जिसको लेकर उन्हें निलंबित किया गया है. इसके अलावा किसान सम्मान निधि से संबंधित आधार नंबरों की फीडिंग में लापरवाही, गलत जानकारी दर्ज किए जाने की भी शिकायत मिली थी. मुख्य रूप से किसान सम्मान निधि में लापरवाही और किसानों की समस्याओं के समाधान में लापरवाही व शिथिलता बरतने के चलते कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा निलंबित करने की कार्रवाई की गई है.




अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी निर्देश
इसके साथ ही कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की तरफ से उप निदेशक कृषि अयोध्या अशोक कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही भी किए जाने के निर्देश विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी को दिए गए हैं. मंत्री की तरफ से कहा गया है कि किसान समस्याओं से संबंधित लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिसके खिलाफ भी शिकायत मिलेगी उसकी जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी.



ABOUT THE AUTHOR

...view details