लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत प्रदेश के दो जनपदों वाराणसी एवं अमरोहा में मैंगो पैक हाउस के निर्माण हेतु 1220.70 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है. उन्होंने बताया कि अमरोहा में बनने वाले मैंगो पैक हाउस हेतु 608.84 लाख तथा वाराणसी में बनने वाले मैंगो पैक हाउस हेतु 611.86 लाख रुपये की धनराशि स्वीकार की गई है. कृषि मंत्री ने बताया कि मैंगो पैक हाउस का निर्माण कृषि निदेशक द्वारा नामित कार्यदायी संस्था द्वारा गुणवत्ता के मानकों को पूरा करते हुए सुनिश्चित किया जाएगा.
फसल बीमा हेतु 350 करोड़ स्वीकृत
उत्तर प्रदेश सरकार ने नेशनल क्रॉप इंश्योरेंस प्रोग्राम के अंतर्गत फसल बीमा हेतु 350 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में नेशनल क्रॉप इंश्योरेंस प्रोग्राम के अंतर्गत 450 करोड़ रुपये की धनराशि का प्राविधान किया गया है.