लखनऊः कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को आपातकाल के विरोध में काला दिवस मनाया. कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पर उन्होंने लोकतंत्र सेनानियों का भी सम्मान करते हुए नमन किया. कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानी रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नारायण दीक्षित, वरिष्ठ पत्रकार अच्युतानंद मिश्र, के विक्रम राव, पूर्व एमएलसी विंध्यवासिनी कुमार, पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र तिवारी सहित काफी संख्या में कार्यक्रम में आये लोकतंत्र सेनानियों को अंग वस्त्र पहनाकर मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सम्मानित किया.
इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि आज के दिन सभी विपक्षी दलों के नेताओं को जेल में डाल दिया गया था. उन्होंने कहा कि हम सब उसके भुक्तभोगी हैं. आज मैं उन सभी लोगों को अपनी ओर से नमन करता हूं. उन सभी लोगों का सम्मान करता हूं, जो इस काले दिवस में सरकार से लड़े. ऐसा काला दिवस इतिहास में दोहराया न जा सके इसलिए सब को जागरुक करना जरूरी है
कृषि मंत्री ने कहा कि जयप्रकाश नारायण, अटल बिहारी वाजपेई, स्वर्गीय चंद्रशेखर सहित हमारी पार्टी की विभूतियों को जेल में डाल दिया गया और कारागार के रूप में बदल दिया गया था. मजबूत लोकतंत्र बचाने के लिए आलोचना करते हैं. इन लोगों को समय आने पर बार-बार सबक सिखाया जाएगा. कहा कि आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस को भविष्य में इनकी कोई भी कोशिश देश की जनता नाकाम करेगी.