उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने रहीमाबाद कृषि फार्म का किया निरीक्षण - rahimabad agriculture farm

राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद कृषि फार्म में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पहुंचे. यहां उन्होंने फार्म की व्यवस्था को देखा. इस दौरान उन्होंने सुपर सीडर मशीन का डेमो भी देखा.

rahimabad agriculture farm
rahimabad agriculture farm

By

Published : Jun 3, 2021, 10:22 AM IST

लखनऊ: बुधवार को राजकीय ऊसर सुधार प्रक्षेत्र रहीमाबाद में एग्रीजोन द्वारा बनाई गई सुपर सीडर मशीन का डेमो देखने के उद्देश्यों को लेकर कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही कृषि फार्म पहुंचे.

आधुनिक मशीनरी कृषि क्षेत्रों में नई क्रांति लाएगी
कृषि प्रक्षेत्र ऊसर सुधार रहीमाबाद लखनऊ का कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पहुंचकर निरीक्षण किया और फार्म में सुपर सीडर मशीन के डेमो को भी देखा, जिसका मुख्य काम कंबाइन हार्वेस्टर के साथ धान की कटाई के बाद एक ही ऑपरेशन में धान के अवशेषों को मिट्टी में मिलाना और गेहूं के बीज की बुवाई करना है.

सुपर सीडर मशीन देख खुश हुए मंत्री
सुपर सीडर फसल अवशेष जलाने को रोकने के लिए वर्तमान खेती की जरूरतों को पूरा करने के लिए एकल समाधान है, जिसके द्वारा एक ही बार में जुताई व बुवाई हो जाती है और यह धान की पराली को मिट्टी में मिला देती है, जिससे खेतों में ग्रीन खाद बनने से मृदा की सेहत के साथ उत्पादन भी अधिक होता है. खास बात यह है कि इस मशीन से फसल बुवाई की लागत भी कम आती है.

मशीन की गिनाई खूबियां
खेत की जुताई, बुवाई के साथ-साथ खाद डालने की प्रक्रिया भी की जाती है. कंपनी के संस्थापक जितेंद्र पाल सिंह ने इस मौके पर किसानों को सुपर सीडर मशीन की खूबियां गिनाई. उन्होंने बताया कि फसल अवशेष का निपटारा भी किसानों के लिए बड़ी समस्या है. आग लगाने से जहां वायु प्रदूषण होता है तो वहीं दूसरी ओर मिट्टी की उपजाऊ शक्ति भी कम होती है. सुपर सीडर मशीन समस्या का स्थाई समाधान है.

इस मशीन से की जा सकती है गेहूं की बुवाई
सुपर सीडर मशीन से एक ही समय में धान के अवशेष को जमीन में काफी नीचे गाड़ा जा सकता है और इसके साथ ही गेहूं की बुवाई भी की जा सकती है. सुपर सीडर से जमीन में गाड़ी गई पराली बाद में किसानों के लिए खाद का काम करेगी. इस मौके पर कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि फार्म का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद फॉर्म के प्रबंधक तेग बहादुर सिंह की प्रशंसा की. इस अवसर पर जितेंद्र पाल सिंह, पीवी सिंह, एसवी सिंह, वीरेंद्र राम, अखिलेश यादव और माधवेन्द्र सिंह सहित तमाम क्षेत्रीय किसान भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें:-गुरुवार की सुबह मिले 450 नए मरीज, चार ने तोड़ा दम

फोन पर हुई वार्ता में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि कृषि क्षेत्रों में मशीनों की उपयोगिता काफी बढ़ी है, जिससे पैदावार भी अच्छी हो रही है. कम लागत में अधिक पैदावार और समय की बचत भी होती है. उन्होंने कहा कि सुपर सीडर मशीन किसानों के लिए काफी उपयोगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details