लखनऊ:उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को कहा कि हिंदुत्व भारत की पहचान है. एक समय था जब लोग कहा करते थे कि राम मंदिर का निर्माण नहीं होगा और अब वे मंदिरों के आगे माथा टेक रहे हैं. इसलिए जनता ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करेगी. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री ने कृषि क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार के सुधार कार्यों का बखान करने के साथ ही विपक्ष पर भी हमला बोला.
प्रियंका गांधी के गन्ना किसानों के मुद्दे पर सवाल उठाए जाने को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों का अधिकांश मूल्य भुगतान किया है. अगर विपक्ष की सरकारों ने भी बेहतर काम किया होता तो जनता उनको सत्ता से बाहर नहीं करती.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि मिशन किसान कल्याण में बेहतरीन काम हुआ है. सपा सरकार में किसानों के प्रति नकारत्मक भाव था. उनका चुनिंदा किसानों के लिए कर्ज माफी का एजेंडा था. हमने सभी फसलों में एमएसपी को बेहतर किया. सपा सरकार में 4200 करोड़ का कृषि बजट था, जिसको 15000 करोड़ के बजट का प्रावधान हमारी सरकार ने किया है. कृषकों को ताकत दी गई है.