उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब मंदिरों में माथा टेकने वालों पर जनता नहीं करेगी भरोसाः कृषि मंत्री

राजधानी लखनऊ में स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही ने मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार की सराहना की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही.

By

Published : Dec 3, 2021, 2:17 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को कहा कि हिंदुत्व भारत की पहचान है. एक समय था जब लोग कहा करते थे कि राम मंदिर का निर्माण नहीं होगा और अब वे मंदिरों के आगे माथा टेक रहे हैं. इसलिए जनता ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करेगी. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री ने कृषि क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार के सुधार कार्यों का बखान करने के साथ ही विपक्ष पर भी हमला बोला.

प्रियंका गांधी के गन्ना किसानों के मुद्दे पर सवाल उठाए जाने को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों का अधिकांश मूल्य भुगतान किया है. अगर विपक्ष की सरकारों ने भी बेहतर काम किया होता तो जनता उनको सत्ता से बाहर नहीं करती.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि मिशन किसान कल्याण में बेहतरीन काम हुआ है. सपा सरकार में किसानों के प्रति नकारत्मक भाव था. उनका चुनिंदा किसानों के लिए कर्ज माफी का एजेंडा था. हमने सभी फसलों में एमएसपी को बेहतर किया. सपा सरकार में 4200 करोड़ का कृषि बजट था, जिसको 15000 करोड़ के बजट का प्रावधान हमारी सरकार ने किया है. कृषकों को ताकत दी गई है.

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2.53 लाख किसानों को लाभ दिया गया. इसके तहत 37000 करोड़ रुपये किसानों के खाते में भेजे गए हैं. किसान क्रेडिट कार्ड से 3.58 करोड़ किसानों को 4 फीसदी की दर पर कर्ज दिया है. गन्ना किसानों के लिए अभूतपूर्व काम किया है. 11 हजार करोड़ रुपये का बकाया था, गन्ना मूल्य का भुगतान करवाया 1.43 लाख करोड़ रुपये का भुगतान करवाया गया है.

इसे भी पढ़ें-झांसी में बोले अखिलेश यादव, बुंदेलखंड में होगा भाजपा का सूपड़ा साफ

कृषि मंत्री ने कहा कि 21 चीनी मिल बन्द हुई थीं. इनमें से रमाला, पिपराइच, और मुंडेरवा मिल का फिर से शुरू कराया. चार साल में प्रदेश में गन्ना की खेती बढ़ी है. गन्ना किसान को बहुत फायदा मिला है. 119 चीनी मिल पेराई कर रही हैं. खांडसारी कुटीर उद्योग बन गया था. गुड़ की आपूर्ति नहीं हो रही थी. खाण्डसारी में लाइसेंस खत्म किया. एमएसपी के आधार पर खरीद बढ़ी है. 12 से 17 तक 217 लाख मीट्रिक टन खरीद की गई थी. योगी सरकार में 432 लाख टन गुड़ खरीद की गई है. बिचौलिये और साहूकार बाहर हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details