लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग द्वारा कृषि व कृषि आधारित अन्य गतिविधियों को विकसित कर किसान कल्याण और किसान की आमदनी दोगुना करने हेतु 'किसान कल्याण मिशन' के रूप में एक अभियान चलाया जाएगा. इस संबंध में प्रदेश के कृषि एवं कृषि शिक्षा व अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही के समक्ष बुधवार को कृषि उत्पादन आयुक्त सभागार में विभाग द्वारा एक प्रस्तुतीकरण किया गया.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत कृषि व सहवर्गी सेक्टर की वृहद प्रदर्शनी लगायी जाएगी, जिसमें स्थानीय स्तर पर लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमिता इकाइयों और ग्राम्य विकास के आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाएंगे. किसान गोष्ठी जिसमें प्रगतिशील किसान, वैज्ञानिक एवं कृषि विभाग से जुड़े कृषि प्रसार कार्यकर्ता शासन की किसानोन्मुखी योजनाओं के बारे में सम्यक जानकारी उपलब्ध कराएंगे.
इन विभागों को किया गया शामिल
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश में आयोजित होने वाले कृषि मेले एवं प्रदर्शनी में कृषि विभाग के अतिरिक्त उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, गन्ना, पशुपालन, मत्स्य, खाद्य एवं रसद, सहकारिता, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, सिंचाई एवं स्वास्थ्य विभाग को सम्मिलित किया गया है.