लखनऊःराजधानी में आज कृषि सुधार एवं किसानों को जागरुक करने के लिए किसान मेला का आयोजन किया गया. किसान का मेला का आयोजन कृषि विभाग द्वारा 'राजकीय कृषि बीज भंडार' में संपन्न हुआ. कार्यक्रम के दौरान कृषि अधिकारियों द्वारा किसानों को कृषि से संबंधित कई प्रकार की जानकारी दी गई. इस दौरान किसानों को 'कृषक जागरूकता योजना' के अन्तर्गत समसामयिक फसलों की जानकारी भी दी गई.
किसान मेले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के सलाहकार सुरेन्द्र सिंह राजपूत ने किसानों को विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया. सुरेन्द्र सिंह राजपूत ने किसानों को उनकी आय बढ़ाने के लिए मशरूम की खेती, बकरी पालन व अन्य योजनाओं के विषय में जानकारी दी. इस अवसर पर बीज भंडार प्रभारी घनश्याम सिंह ने सभी किसानों को कृषि निवेशों के अनुदान की जानकारी दी. इसके अलावा कृषि रक्षा प्रभारी रामकेश मीना ने किसानों को खेतों में होने वाले खरपतवार से निपटने के लिए जानकारी साझा की.