उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jun 9, 2019, 8:29 PM IST

ETV Bharat / state

यूपी और तमिलनाडु के बीच ये हुआ करार

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा तमिलनाडु के दौरे पर हैं. यहां उनकी अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के बीच शिक्षा के विभिन्न विषयों पर आदान-प्रदान को लेकर करार हुआ है. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने विशाल पुस्तकालय का भ्रमण किया और शैक्षिक चर्चा में भी शामिल हुए.

यूपी और तमिलनाडु के शिक्षा विभाग के बीच करार हुआ.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के बीच शिक्षा के विभिन्न विषयों पर आदान-प्रदान को लेकर एक करार हुआ है. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा तमिलनाडु के दौरे पर हैं, जहां यह करार हुआ है. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के तमिलनाडु पहुंचने पर वहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. दिनेश शर्मा ने लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं व अधिकारियों से शैक्षिक स्तर को लेकर चर्चा की.

यूपी और तमिलनाडु के शिक्षा विभाग के बीच करार हुआ.


शिक्षा को लेकर दोनों सरकारों के बीच हुई चर्चा

  • उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने आज चेन्नई तमिलनाडु में सरकार द्वारा बनाई गई अन्ना सेंटेनरी लाइब्रेरी का निरीक्षण किया.
  • इस अवसर पर तमिलनाडु प्रदेश के शिक्षा मंत्री सिंगोओटीएन, प्रमुख सचिव शिक्षा प्रदीप यादव सहित तमाम अधिकारी और शिक्षाविद मौजूद रहे.
  • वहां पर बनाए गए विशाल पुस्तकालय का उप मुख्यमंत्री ने भ्रमण किया और शैक्षिक चर्चा में शामिल हुए.
  • उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के बीच शिक्षा के विभिन्न विषयों पर दोनों सरकारों के बीच चर्चा हुई.
  • एक-दूसरे के प्रदेशों में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए विशेष कार्यों के संदर्भ में उनके अधिकारियों के साथ खुलकर चर्चा हुई.

तमिलनाडु का एक प्रतिनिधिमंडल आएगा उत्तर प्रदेश

  • इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि दोनों राज्यों के बीच शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग व तकनीक का आदान-प्रदान किया जाएगा.
  • जल्द ही तमिलनाडु का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश का भ्रमण करेगा और उत्तर प्रदेश के भी शिक्षा विभाग के अधिकारी तमिलनाडु जाएंगे.
  • तमिलनाडु में आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन किए गए हैं.
  • इसके कारण वहां के तमाम सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है और शिक्षा व्यवस्था भी काफी सुधरी है.

डिप्टी सीएम ने कहा, यूपी में भी हुए पाठ्यक्रम में परिवर्तन

  • डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में भी पाठ्यक्रम में परिवर्तन हुए और नकलविहीन परीक्षा शुल्क नियंत्रण के साथ-साथ ऑनलाइन ट्रांसफर भी काफी लोकप्रिय साबित हुए हैं.
  • इसके बारे में तमिलनाडु के मंत्री ने सरकार पर इस प्रकार के काम किए जाने को लेकर भी रुचि दिखाई.
  • डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने शैक्षिक परिवर्तनों के बीच दक्षिण और उत्तर के प्रदेशों के मध्य शैक्षिक विचारों के आदान-प्रदान को महत्वपूर्ण बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details