लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के बीच शिक्षा के विभिन्न विषयों पर आदान-प्रदान को लेकर एक करार हुआ है. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा तमिलनाडु के दौरे पर हैं, जहां यह करार हुआ है. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के तमिलनाडु पहुंचने पर वहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. दिनेश शर्मा ने लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं व अधिकारियों से शैक्षिक स्तर को लेकर चर्चा की.
शिक्षा को लेकर दोनों सरकारों के बीच हुई चर्चा
- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने आज चेन्नई तमिलनाडु में सरकार द्वारा बनाई गई अन्ना सेंटेनरी लाइब्रेरी का निरीक्षण किया.
- इस अवसर पर तमिलनाडु प्रदेश के शिक्षा मंत्री सिंगोओटीएन, प्रमुख सचिव शिक्षा प्रदीप यादव सहित तमाम अधिकारी और शिक्षाविद मौजूद रहे.
- वहां पर बनाए गए विशाल पुस्तकालय का उप मुख्यमंत्री ने भ्रमण किया और शैक्षिक चर्चा में शामिल हुए.
- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के बीच शिक्षा के विभिन्न विषयों पर दोनों सरकारों के बीच चर्चा हुई.
- एक-दूसरे के प्रदेशों में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए विशेष कार्यों के संदर्भ में उनके अधिकारियों के साथ खुलकर चर्चा हुई.