लखनऊ : नेशनल पीजी कॉलेज और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) के बीच एमओयू साइन किया गया. प्राचार्य प्रो देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि एमओयू का उद्देश्य छात्रों को भाषा के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाना है. यह एसोसिएशन सभी आकांक्षी छात्रों को एक विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करेगा जो अपने बौद्धिक क्षितिज को व्यापक बनाकर आगे बढ़ने की इच्छा रखते हैं. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस एंड असेसमेंट के एमडी, दक्षिण एशिया, अरुण राजमणि ने कहा कि छात्रों को इस एमओयू का फायदा मिलेगा. हम युवा पीढ़ी को विकसित करना चाहते हैं.
नेशनल कॉलेज और कैम्ब्रिज विवि में करार
नेशनल पीजी कॉलेज और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) के बीच एमओयू साइन किया गया. प्राचार्य प्रो देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि एमओयू का उद्देश्य छात्रों को भाषा के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाना है.
अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल की ओर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. जिसमें बीए, बीकॉम अन्तिम वर्ष की 110 छात्राएं शामिल हुईं. साथ ही कॉलेज में रेड रिबन क्लब की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. श्री जय नारायण मिश्रा महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग की ओर से प्रदूषण निवारण दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बीएससी पांचवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी तुलसियान, आंचल कुमारी को द्वितीय और नेहा कुमारी को तृतीय स्थान मिला. महाविद्यालय के उपाचार्य डॉ. विनोद चंद्रा ने सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए और बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर डॉ. पुष्पा विश्वकर्मा, डॉ. विनोद द्विवेदी, डॉ. नीतू मित्तल, डॉ. राजेश गुप्ता, सीएन सक्सेना, केके शुक्ला समेत अन्य मौजूद रहे.