उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीमैप-फिक्की फेलो और क्षितिज एजुकेशन एंड रुरल डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के बीच अनुबंध - सीएसआईआर

सीएसआईआर केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप), फिक्की फेलो एवं क्षितिज एजुकेशन एंड रुरल डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन सुलतानपुर के बीच शुक्रवार को एक करार हुआ. इस मौके पर अरुषि टंडन, वाइस चेयरपर्सन फिक्की फेलो तथा सीमैप के वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार, डॉ. आरके श्रीवास्तव एवं डॉ. राम सुरेश शर्मा भी मौजूद रहें.

सीमैप-फिक्की फेलो क्षितिज एजुकेशन एंड रुरल डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के बीच करार
सीमैप-फिक्की फेलो क्षितिज एजुकेशन एंड रुरल डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के बीच करार

By

Published : Mar 14, 2021, 11:24 AM IST

लखनऊ: सीएसआईआर केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप), फिक्की फेलो एवं क्षितिज एजुकेशन एंड रुरल डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन सुलतानपुर के बीच शुक्रवार को एक अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए. सीमैप के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी, फिक्की फेलो लखनऊ की अध्यक्ष पूजा गर्ग एवं क्षितिज एजुकेशन एंड रुरल डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन की निदेशक प्रतिभा सिंह ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. सीएसआईआर-सीमैप, फिक्की फेलो एवं क्षितिज एजुकेशन एंड रुरल डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन मिलकर सुलतानपुर जिले की महिलाओं को औषधीय एवं सगंध पौधों की खेती, प्राथमिक प्रसंस्करण आदि पर प्रशिक्षण देकर सीएसआईआर-सीमैप एरोमा मिशन के तहत उपयुक्त सुगंधित फसलों का एक क्लस्टर बनाएगे. जिसमें फिक्की फेलो एवं क्षितिज संस्था स्थानीय सहयोग करेगी.

सीएसआईआर-सीमैप समय-समय पर अगले दो वर्षों तक महिला किसानों को विभिन्न सुगंधित फसलों के क्लस्टर विससित करेगा. वो गांव जो फिक्की फेलो द्वारा एडाप्ट किए हुए है. इसके साथ-साथ महिलाओं को फूलों से अगरबत्ती बनाने पर प्रशिक्षित कर एक महिला समूह को अगरबत्ती और सीएसआईआर-सीमैप द्वारा विकसित अन्य हर्बल उत्पाद बनाने पर भी कार्य करेगा. इन सभी कार्यों को फिक्की फेलो द्वारा सहयोग किया जाएगा. इस मौके पर अरुषि टंडन, वाइस चेयरपर्सन फिक्की फेलो तथा सीमैप के वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार, डॉ. आरके श्रीवास्तव एवं डॉ. राम सुरेश शर्मा भी मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details