गिरिडीह (झारखंड) : जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के बिशनपुर में रविवार को एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. सामंत यादव उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला था और वह 5 दिन पहले अपने ससुराल में आया था.
आगरा के युवक ने गिरिडीह में की आत्महत्या. क्या है मामला
जानकारी के अनुसार आगरा का रहने वाला 30 वर्षीय सामंत यादव की शादी 2012 में बिशनपुर निवासी मुन्नी के साथ हुई थी. सामंत 5 दिन पहले बिशनपुर अपनी ससुराल आया था. जहां पत्नी से विवाद के बाद ससुराल में ही एक कमरे में पंखे के सहारे लटककर अपनी जान दे दी.
क्या कहते हैं परिजन
मामले को लेकर पचंबा पुलिस को दिए बयान में सामंत की पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि उसका पति हमेशा नशे में रहता था. रविवार को मामूली कहासुनी हुई थी. जिसके बाद वह किसी काम से दुकान चली गई. इसी दौरान कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर उसके पति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
और पढ़ें- जानें, क्या बनाता है ट्रंप के 'एयर फोर्स वन' और 'बीस्ट' को खास
इधर, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसको लेकर पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया में मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है. इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा.