आगरा: जनपद के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने परीक्षा खत्म होने के अगले ही दिन घोषणा की थी कि 31 अगस्त तक इस बार विश्वविद्यालय रिजल्ट जारी कर देगा. लेकिन 31 अगस्त बीत जाने के बाद भी अभी तक परीक्षाओं के परिणाम जारी नहीं किये गए. सूत्रों के अनुसार अधिकांश परीक्षाओं की कॉपियां ही चेक नहीं हो पायी हैं. हर बार की तरह इस बार भी आगरा विश्वविद्यालय परीक्षाफल घोषित करने में सबसे फिसड्डी रहा. इस वजह से नए सत्र में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं को और इंतजार करना पड़ सकता है.
आगरा विश्वविद्यालय ने सत्र 2020-21 की सभी मुख्य परीक्षाएं ओएमआर शीट पर कराई थीं. इनमें अभी तक ओएमआर शीट की स्कैनिंग कर मूल्यांकन भी पूरा नहीं हो पाया है. इस बार मुख्य परीक्षा में स्नातक और परास्नातक में करीब 2.66 लाख छात्र शामिल हुए थे और 1.59 लाख विद्यार्थियों को प्रोन्नत करना था.