उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Weather : अक्टूबर माह में भी गर्मी, आगरा का तापमान पहुंचा 39 डिग्री सेल्सियस - मौसम विज्ञान विभाग

यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया है. अक्टूबर माह में भी लोगों को गर्मी का सितम झेलना (UP Weather) पड़ रहा है, वहीं मौसम विभाग का कहना है कि '15 अक्टूबर के बाद रात का तापमान कम होगा और धीरे-धीरे मौसम गुलाबी सर्दी की ओर बढ़ेगा.'

ो

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 10:48 AM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में मानसूनी सीजन समाप्त हो गया है. मानसून लगभग पूरे उत्तर प्रदेश से विदा हो चुका है, जिसके कारण संपूर्ण उत्तर प्रदेश में मौसम (UP Weather) सूखा है. पिछले दो दिनों से निकल रही तेज धूप ने एक बार फिर से गर्मियों की याद दिला दी है. अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से लेकर चार डिग्री सेल्सियस तक अधिक होने के कारण गर्मी बढ़ी है.

तापमान बढ़ने से गर्मी बढ़ी

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अभी चार से पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. उसके बाद अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की जाएगी. 15 अक्टूबर के बाद रात का तापमान कम होगा और धीरे-धीरे मौसम गुलाबी सर्दी की ओर बढ़ेगा. पिछले 24 घंटे में आगरा सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वह न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो बिजनौर में सबसे कम 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.


तापमान बढ़ने से गर्मी बढ़ी

सामान्य से 17% कम हुई बारिश :इस बार संपूर्ण उत्तर प्रदेश में मानसूनी सीजन के दौरान में वर्षा सामान्य रही. मानसूनी सीजन (1 जून से 30 सितंबर) के दौरान जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान 799.2 मिमी के सापेक्ष 29 प्रतिशत कम यानी मात्र 569.5 मिमी बारिश हुई, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 672 मिली मीटर के सापेक्ष 693 मिमी रिकॉर्ड की गई. यह बारिश सामान्य से तीन प्रतिशत अधिक है. प्रदेश में कुल बरसात 17 प्रतिशत कम 619.3 मिमी रिकॉर्ड की गई.


प्रमुख शहरों के तापमान

आगरा का तापमान



लखनऊ :राजधानी लखनऊ में सोमवार को तेज धूप निकली. तेज धूप से दिनभर लोग परेशान रहे. रात के समय में भी खास राहत नहीं मिली. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी राजधानी लखनऊ में मौसम साफ रहेगा. तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मेरठ का तापमान

कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

वाराणसी का तापमान



मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'आने वाले सात दिनों तक उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. तीन-चार दिनों तक अधिकतम न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद धीरे-धीरे अधिकतम न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : UP Weather : दक्षिण पश्चिम मानसून विदा, उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में मौसम रहेगा सुखा

यह भी पढ़ें : 10 October 2023 Rashifal : आज आपका दिन कैसा बीतेगा,जानिए आज के राशिफल में

ABOUT THE AUTHOR

...view details