लखनऊ:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 19 अप्रैल को यातायात बाधित रहेगा. गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण में 400 केवी लखनऊ-कानपुर विद्युत पारेषण लाइन के कारण अवरोध उत्पन्न हो रहा है. इसके चलते 400 केवी लखनऊ-कानपुर विद्युत पारेषण लाइन के डायवर्जन का कार्य किया जाना है.
यूपीडा के मुख्य महाप्रबंधक (सिविल) विज्ञप्ति में यह बताया कि चैनेज किमी 253+900 तथा किमी 254+000 आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ग्राम- नवाबदग्रांट, तहसील-सफीपुर, जनपद- उन्नाव के निकट 400 केवी लखनऊ-कानपुर विद्युत पारेषण लाइन के डायवर्जन का कार्य 19 अप्रैल को को सुबह 11.00 बजे से 3.45 बजे के मध्य किया जाना है. इसके चलते समय (सुबह 11.00 बजे से 11.15, 11.45 से 12.00 तथा दोपहर 12.30 से 12.45 01.15 बजे से 01.30, 02.00 से 02.15, 02.45 से 03.00 बजे तथा 03.30 से 03.45 बजे तक) 30-30 मिनट के अन्तराल पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समय सारिणी के अनुसार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक बाधित रहेगा.
गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. इसके चलते यूटीलिटी बदली जा रहीं है. तारों को इधर से उधर किया जा रहा है. इसी वजह से 19 अप्रैल को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित रहेगा. गंगा एक्सप्रेस वे प्रयागराज से मेरठ के बीच देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे में से एक होगा. जिसका लोकार्पण 2025 महाकुंभ से पहले कर दिया जाएगा मेरठ से प्रयागराज का सफर केवल आठ घंटे में पूरा किया जा सकेगा.