उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे 29 मार्च को यातायात रहेगा बाधित, जाने से पहले पढ़ें ये समाचार - लखनऊ कानपुर विद्युत पारेषण लाइन

400 केवी लखनऊ-कानपुर विद्युत पारेषण लाइन के डायवर्जन के काम के चलते 29 मार्च (गुरुवार) को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कई जगह यातायात बाधित रहेगा. कार्य सुबह 10 बजे से दोपहर 2.45 बजे के बीच किया जाना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 28, 2023, 6:22 PM IST

लखनऊ : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 29 मार्च को अगर आप आगरा एक्सप्रेस वे से यात्रा कर रहे हैं तो अपनी यात्रा को टाल दें बेहतर होगा. इस दिन आगरा एक्सप्रेस वे पर हाईटेंशन लाइन के बदलाव को लेकर समय-समय पर यातायात बाधित रहेगा. इस से यात्रा करने वालों को तकलीफों का सामना करना पड़ेगा. गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण को लेकर यह काम हो रहा है.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे 29 मार्च को यातायात रहेगा बाधित.


उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रवक्ता ने विज्ञप्ति में बताया कि ये जानकारी यूपीडा के मुख्य महाप्रबंधक (सिविल) ने दी है. 253:500 किमी व किमी 253:600 आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ग्राम- नवाबदग्रांट, तहसील-सफीपुर, जनपद- उन्नाव के निकट यह काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 400 केवी लखनऊ-कानपुर विद्युत पारेषण लाइन के डायवर्जन का काम होगा. सुबह 10 बजे से दोपहर 2.45 बजे के मध्य किया जाना है.

सुबह 10.15, 10.45 से 11.00, 11.30 से 11.45 तथा दोपहर 12.15 बजे से 12.30, 1.00 से 1.15, 1.45 से 2.00 बजे तथा 2.30 से 2.45 बजे तक) 30-30 मिनट के अंतराल पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात अवरुद्ध रहेगा. गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण में 400 केवी लखनऊ-कानपुर विद्युत पारेषण लाइन के कारण अवरोध उत्पन्न हो रहा है. इसके चलते 400 केवी लखनऊ-कानपुर विद्युत पारेषण लाइन के डायवर्जन का कार्य किया जाना है. गंगा एक्सप्रेस वे आगरा एक्सप्रेस वे से लिंक होगा. जिससे प्रयागराज और मेरठ की दूरी तो आसान होगी ही. साथ ही लखनऊ और मेरठ की दूरी भी आसान हो जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह चुके हैं कि वर्ष 2025 महाकुंभ से पहले गंगा एक्सप्रेस वे पर वाहन दौड़ने लगेंगे.

यह भी पढ़ें : Lucknow Medical News : गर्भ में लिंग की पहचान करने के खिलाफ बने कानून पर हुई चर्चा, जानिए दंड के प्रावधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details