उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: आगरा में पहले चरण में पड़ेंगे मत, नौ विधानसभा क्षेत्रों में आरओ और एआरओ की हुई तैनाती - आगरा जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) का आगाज हो चुका है. पहले चरण में दस फरवरी को आगरा में मतदान होना है. इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं. वहीं आगरा की सभी विधानसभा क्षेत्रों में आरओ और एआरओ की तैनाती कर दी गई है. पढ़िए खबर....

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आगरा जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी ने की बैठक
UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022 Prediction, UP Election Results 2022, UP Election 2022 Opinion Poll, UP 2022 Election Campaign highlights, UP Election 2022 live, Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022, UP Election 2022, up election news in hindi, up election 2022 district wise, UP Election 2022 Public Opinion, यूपी चुनाव न्यूज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022, Chunavi Chaupal 2022, Banarasi Didi, Dhare Gye Netaji, चुनावी चौपाल 2022, बनारसी दीदी, धरे गए नेताजी

By

Published : Jan 11, 2022, 9:53 AM IST

आगरा: यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022)का शंखनाद हो चुका है. पहले चरण में आगरा समेत अन्य जिलों में मतदान दस फरवरी को होना है. पहले चरण में 14 जनवरी से नामांकन शुरू होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं. जिससे विधानसभा चुनाव सकुशल कराए जा सकें. जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन और दिशा निर्देश समस्त (राष्ट्रीय/राज्यीय) मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारी/प्रतिनिधियों से साझा कर दिए हैं.

जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि, विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की सुचिता बनाए रखने की हम सभी की जिम्मेदारी है. हम सब को मिलकर निष्पक्षता के साथ चुनाव प्रक्रिया शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करानी है. निर्वाचन आयोग की जारी कोविड-19 के नियमों का भी पूरी तत्परता के साथ पालन करना है. जिससे किसी के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े.

आगरा में पहले चरण में मतदान है. जिसके चलते नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 14 जनवरी- 2022 शुरू होगी. नामांकन पत्र 21 जनवरी-2022 दाखिल होंगे. नामांकन की जांच 24 जनवरी-2022 और नाम वापसी 27 जनवरी-2022 है. जिले में 10 फरवरी-2022 को मतदान और 10 मार्च- 2022 मतगणना होगी.

15 जनवरी तक रैली व सभा नहीं
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि, 15 जनवरी तक जिले में कोई भी रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली, बाइक रैली समेत अन्य आयोजन पर रोक है. कहा कि, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप झण्डा, बैनर, वाहन के प्रयोग सहित सभा की पहले अनुमति लेनी होगी. जिससे किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो. वाहनों पर लगाकर प्रचार करने वाले झण्डा, बैनर, स्टीकर का साइज तथा संख्या भी निर्धारित की गई है. झंडा, बैनर, स्टीकर प्रतिबंधित प्लास्टिक के नहीं होने चाहिए. यदि ऐसा हुआ तो कार्रवाई की जाएगी.

आरओ कक्ष में दो ही लोगों को मिलेगी एंट्री
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम प्रभु नारायण सिंह का कहना है कि, नामांकन के दौरान वाहन को निर्धारित दूरी तक लाने की अनुमति है. आरओ के कक्ष में व्यक्तियों का प्रवेश सुनिश्चित है. आरओ कक्ष में एक बार में दो ही लोग अनुमन्य हैं. हर विधानसभा में आरओ और एआरओ की तैनाती की गई है. एक अच्छे लोकतंत्र अधिक से अधिक मतदान होना चाहिए. इसलिए हम सब मिलकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करेंगे. 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं के सम्बन्ध में मतदान के पूर्व जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें-UP Assembly Election 2022: जमा होंगे 32 हजार लाइसेंसी असलहा, शराब माफियाओं पर रहेगी पुलिस की नजर

एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र

आरओ : एसडीएम एत्मादपुर अंजनी कुमार

एआरओ : तहसीलदार एत्मादपुर ब्रह्मानंद, बीडीओ खंदौली रामवंत और बीडीओ एके चौहान

आगरा कैंट विधानसभा क्षेत्र

आरओ : एसीएम प्रथम राम प्रकाश

एआरओ : तहसीलदार सदर रजनीश कुमार, चकबंदी अधिकारी सदर राजीव कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी नीतेश भौंडेले

आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र

आरओ : एसीएम तृतीय सुमित सिंह

एआरओ : बीडीओ बरौली अहीर अमित कुमार, सहायक निदेशक बचत मधुकर त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार

आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र

आरओ : एसीएम द्वितीय कृष्णनंद तिवारी

एआरओ : उप प्रभागीय वनाधिकारी कुंज मोहन वर्मा, सहायक आयुक्त निबंधक सहकारिता राजीव लोचन, बीडीओ बिचपुरी नेहा सिंह

आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र

आरओ : एसडीएम सदर निधि डोडवाल

एआरओ : तहसीलदार सदर न्यायिक सीमा भारती, बीडीओ सैंया राकेश कुमार त्रिपाठी

फतेहपुरसीकरी विधानसभा क्षेत्र

आरओ : एसडीएम किरावली एके सिंह

एआरओ : तहसीलदार किरावली नीरज शर्मा, बीडीओ फतेहपुरसीकरी वीरेंद्र सिंह, बीडीओ अछनेरा सुरेंद्र कुमार।

खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र

आरओ : एसडीएम खेरागढ़ अनुज नेहरा

एआरओ : तहसीलदार खेरागढ़ प्रदीप कुमार सिंह, कार्यवाहक बीडीओ खेरागढ़ सुमंत यादव, बीडीओ जगनेर सुमंत

फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र

आरओ : एसडीएम फतेहाबाद जेपी पांडेय

एआरओ : तहसीलदार फतेहाबाद मनोज कुमार, बीडीओ फतेहाबाद मंगल यादव, बीडीओ शमसाबाद भगवान सिंह

बाह विधानसभा क्षेत्र

आरओ : एसडीएम बाह रतन

एआरओ : तहसीलदार बाह सर्वेश कुमार, बीडीओ बाह अतिरंजन सिंह, बीडीओ पिनाहट नवीन कुमार.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details