आगरा: यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022)का शंखनाद हो चुका है. पहले चरण में आगरा समेत अन्य जिलों में मतदान दस फरवरी को होना है. पहले चरण में 14 जनवरी से नामांकन शुरू होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं. जिससे विधानसभा चुनाव सकुशल कराए जा सकें. जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन और दिशा निर्देश समस्त (राष्ट्रीय/राज्यीय) मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारी/प्रतिनिधियों से साझा कर दिए हैं.
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि, विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की सुचिता बनाए रखने की हम सभी की जिम्मेदारी है. हम सब को मिलकर निष्पक्षता के साथ चुनाव प्रक्रिया शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करानी है. निर्वाचन आयोग की जारी कोविड-19 के नियमों का भी पूरी तत्परता के साथ पालन करना है. जिससे किसी के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े.
आगरा में पहले चरण में मतदान है. जिसके चलते नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 14 जनवरी- 2022 शुरू होगी. नामांकन पत्र 21 जनवरी-2022 दाखिल होंगे. नामांकन की जांच 24 जनवरी-2022 और नाम वापसी 27 जनवरी-2022 है. जिले में 10 फरवरी-2022 को मतदान और 10 मार्च- 2022 मतगणना होगी.
15 जनवरी तक रैली व सभा नहीं
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि, 15 जनवरी तक जिले में कोई भी रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली, बाइक रैली समेत अन्य आयोजन पर रोक है. कहा कि, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप झण्डा, बैनर, वाहन के प्रयोग सहित सभा की पहले अनुमति लेनी होगी. जिससे किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो. वाहनों पर लगाकर प्रचार करने वाले झण्डा, बैनर, स्टीकर का साइज तथा संख्या भी निर्धारित की गई है. झंडा, बैनर, स्टीकर प्रतिबंधित प्लास्टिक के नहीं होने चाहिए. यदि ऐसा हुआ तो कार्रवाई की जाएगी.
आरओ कक्ष में दो ही लोगों को मिलेगी एंट्री
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम प्रभु नारायण सिंह का कहना है कि, नामांकन के दौरान वाहन को निर्धारित दूरी तक लाने की अनुमति है. आरओ के कक्ष में व्यक्तियों का प्रवेश सुनिश्चित है. आरओ कक्ष में एक बार में दो ही लोग अनुमन्य हैं. हर विधानसभा में आरओ और एआरओ की तैनाती की गई है. एक अच्छे लोकतंत्र अधिक से अधिक मतदान होना चाहिए. इसलिए हम सब मिलकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करेंगे. 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं के सम्बन्ध में मतदान के पूर्व जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें-UP Assembly Election 2022: जमा होंगे 32 हजार लाइसेंसी असलहा, शराब माफियाओं पर रहेगी पुलिस की नजर
एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र
आरओ : एसडीएम एत्मादपुर अंजनी कुमार
एआरओ : तहसीलदार एत्मादपुर ब्रह्मानंद, बीडीओ खंदौली रामवंत और बीडीओ एके चौहान
आगरा कैंट विधानसभा क्षेत्र
आरओ : एसीएम प्रथम राम प्रकाश
एआरओ : तहसीलदार सदर रजनीश कुमार, चकबंदी अधिकारी सदर राजीव कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी नीतेश भौंडेले
आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र