लखनऊ : लखनऊ में आउटर रिंग रोड का निर्माण पूरा होने के बाद गाजीपुर से लेकर नोएडा तक सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी. अभी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे खत्म होने के बाद आगरा एक्सप्रेस-वे तक पहुंचने के लिए लोगों को शहर के भीतर आना होता है. आउटर रिंग रोड का काम पूरा होने के बाद वाहन चालक सीधे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होते हुए आउटर रिंग रोड पर चलेंगे और शहर के बाहर ही बाहर आगरा एक्सप्रेस-वे पर पहुंच जाएंगे. इससे लोगों को लखनऊ शहर के भीतर करीब सवा घंटे की मशक्कत से राहत मिल जाएगी.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे गोसाईंगंज में चांद सराय गांव पर खत्म होता है. गाजीपुर और पूर्वांचल के अन्य हिस्सों से आने वाले लोगों को अगर नोएडा जाना हो तो उनको आउटर रिंग रोड पर आना होता है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और आगरा एक्सप्रेस-वे के बीच करीब 25 किलोमीटर का फासला है. इस दूरी को पूरा करने में लखनऊ से गुजरते हुए करीब सवा घंटे से डेढ़ घंटे तक लग जाते हैं.