उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

13 जनपदों के लिए 16 नवंबर से अयोध्या में शुरू होगी अग्निवीर भर्ती रैली - अग्निवीर भर्ती रैली

सेना भर्ती कार्यालय अमेठी (Army Recruitment Office Amethi) की ओर से अयोध्या में 16 नवंबर से अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally) शुरू होने जा रही है. इसमें 13 जनपदों के अभ्यर्थी भाग ले सकते है.

etv bharat
अग्निवीर भर्ती रैली (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 15, 2022, 5:36 PM IST

लखनऊ: सेना भर्ती कार्यालय अमेठी (Army Recruitment Office Amethi) की तरफ से सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. अग्निपथ योजना के तहत 21 दिवसीय सेना भर्ती रैली 16 नवंबर से डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में शुरू होगी. भर्ती रैली में सेना भर्ती कार्यालय अमेठी के अंतर्गत 13 जिलों के लिए भर्ती होगी.


मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि इन जिलों में अम्बेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशाम्बी, कुशीनगर, महराजगंज, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर और सुलतानपुर के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे. इन जिलों के कुल 1,05,137 युवाओं ने इस भर्ती रैली के लिए पंजीकरण कराया है. कुल पंजीकरण 2019 में आयोजित पिछली रैली की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक रहा है. अधिकतम अभ्यर्थियों ने अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी के लिए पंजीकरण किया है, जो कुल पंजीकरण का 81 प्रतिशत है.

अयोध्या में अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally) श्रेणीवार आयोजित की जा रही है, जिसमें अग्निवीर तकनीकी श्रेणी के लिए उम्मीदवारों की पहली श्रेणी की भर्ती रैली 16 नवंबर को होगी. भर्ती 5 श्रेणियों में हो रही है. अग्निवीर भर्ती रैली को सफल बनाने के लिए स्थानीय नागरिक प्रशासन अयोध्या से नीतीश कुमार जिलाधिकारी, सलिल कुमार पटेल, एडीएम सिटी, एमके सिंह, एसपी सिटी और ब्रिगेडियर के रंजीव सिंह वाईएसएम के नेतृत्व में डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में तैनात स्थानीय सैन्य अधिकारियों का सहयोग मिला है.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में अंतिम समन्वय सम्मेलन 15 नवंबर को रैली स्थल पर आयोजित किया गया, जिसमें नागरिक और स्थानीय सैन्य अधिकारियों के सभी प्रमुख नामित नोडल अधिकारियों ने भाग लिया. डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के बाहर अभ्यर्थियों के लिए सभी व्यवस्थाएं नागरिक प्रशासन की तरफ से पर्याप्त रूप से प्रदान की गई हैं, जिसमें प्रकाश, आवश्यक बैरिकेडिंग, पीने के पानी की व्यवस्था, मोबाइल शौचालय और अभ्यर्थियों को लाने-ले जाने के लिए बसें शामिल हैं. पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के भी उपाय किए हैं.

यह भी पढ़ें:वाराणसी में 16 नवंबर से शुरू होगी अग्निवीरों की सेना में भर्ती प्रक्रिया, देखें लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details