लखनऊ : मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि 'विभिन्न पदों को लेकर अग्निवीर भर्ती लगातार जारी है. लखनऊ और आगरा में महिला और पुरुष अग्निवीर भर्ती रैली के बाद अब अमेठी में भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हुई है. अमेठी में भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली के पहले दिन एक अद्भुत जज्बा देखने को मिला.'
अमेठी में शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली
अभ्यर्थियों ने उत्साहपूर्वक रैली में हिस्सा लिया : पीआरओ शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि 'सभी 13 जिलों अंबेडकरनगर, बस्ती, कौशांबी, रायबरेली, कुशीनगर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, सुलतानपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, अमेठी और अयोध्या के अभ्यर्थी अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर के पदों के लिए हिस्सा लिया. ब्रिगेडियर प्रणब मिश्रा, भर्ती उपमहानिदेशक, भर्ती मुख्यालय लखनऊ पहले दिन भर्ती में उपस्थित रहे. कुल 620 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिससे वह अपनी क्षमताएं प्रदर्शित कर सकें. इन मौजूदा पदों के लिए स्थान बना सकें. सर्दी के मौसम की चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बावजूद अभ्यर्थियों ने उत्साहपूर्वक रैली में हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि 'भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली एक मंच है, जहां अभ्यर्थी राष्ट्र की सेवा के पीछे अपनी क्षमताओं और संकल्प का प्रदर्शन कर सकते हैं. जैसे-जैसे रैली आगे बढ़ेगी, भर्ती कार्यालय अमेठी को संभावना है कि आने वाले दिन समर्पण और उत्कृष्टता की भावना से भरे होंगे. अभ्यर्थियों के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल बना रहेगा. यह भर्ती 19 से 29 दिसंबर तक चलेगी'
मेधावी छात्रों को दिए गए पुरस्कार मेधावी छात्रों को दिए गए पुरस्कार :मध्य कमान लखनऊ के कॉलेज ऑफ नर्सिंग कमान अस्पताल के 10वें बैच के बीएससी नर्सिंग छात्रों का मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह ऑडिटोरियम में समारोह आयोजित किया गया. मध्य कमान के जन संपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि 'इस अवसर पर मेजर जनरल एए करमारकर, एमजी मेडिकल मध्य कमान मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम की शुरुआत सर्वशक्तिमान ईश्वर के प्रार्थना से हुई, जिसके बाद मॉडर्न नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल की बायोपिक पर एक स्लाइड शो हुआ. ब्रिगेडियर मैरी एआई ब्रिगेडियर एमएनएस मध्य कमान ने नर्सों को शपथ दिलाई. कर्नल वी सुगिर्था, प्रिंसिपल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कमान अस्पताल ने पाठ्यक्रम रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस मौके पर मेजर जनरल एए करमारकर ने इस बात पर जोर दिया कि छात्रों को नर्सिंग पेशे में निस्वार्थ भक्ति, अनुशासन, बीमारों के लिए वास्तविक चिंता जैसे गुणों की आवश्यकता होती है. मध्य कमान अस्पताल के कमांडेंट मेजर जनरल पंकज पी. राव ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार दिए. समारोह में मध्य कमान अस्पताल के डीन और डिप्टी कमांडेंट ब्रिगेडियर राजू अग्रवाल, वरिष्ठ एएमसी अधिकारी, एमएनएस अधिकारी और पड़ोसी नर्सिंग कॉलेजों और संबद्ध विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य और छात्र, अतिथि अभिभावक उपस्थित रहे.
उन्होंने बताया कि 'नर्सिंग कॉलेज की स्थापना साल 1951 में हुई और वर्ष 2013 में इसे स्कूल से कॉलेज में अपग्रेड किया गया. प्रशिक्षण भारतीय नर्सिंग परिषद और संबद्ध विश्वविद्यालय के निर्देशों के अनुसार आयोजित किया जाता है.'
यह भी पढ़ें : बेटियों में अग्निवीर बनने की लगी होड़, घने कोहरे और धुंध को दी मात
यह भी पढ़ें : अग्निवीर भर्ती 2023 : पिता ट्रक ड्राइवर, मां किसान बेटे सेना में शामिल होकर बढ़ाएंगे देश की शान