लखनऊ : राजधानी के मध्य कमान स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के मैदान में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए अग्निवीर (जीडी) महिला सैन्य पुलिस रैली (Agniveer Mahila Military Police Rally) के पहले दिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. एडीजी रिक्रूटमेंट (यूपी और उत्तराखंड) मेजर जनरल मनोज तिवारी ने बुधवार को मैदान पर पहली दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया.
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह (Public Relations Officer Shantanu Pratap Singh) ने बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की महिला सैन्य पुलिस रैली के लिए अभ्यर्थियों ने गजब का जोश और उत्साह दिखाया है. एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के मैदान पर आयोजित इस रैली में सुबह से ही महिला अभ्यर्थियों का जोश देखने लायक था. जैसे ही एडीजी रिक्रूटमेंट (यूपी व उत्तराखंड) मेजर जनरल मनोज तिवारी ने दौड़ को हरी झंडी दिखाई वैसे ही जोश और उत्साह से लबरेज अभ्यर्थियों ने मैदान नाप लिया. उन्होंने बताया कि आरओ मुख्यालय लखनऊ (WMP) भर्ती रैली के पहले दिन कुल 299 महिला अभ्यर्थी उपस्थित रहीं, जबकि 945 महिला अभ्यर्थियों ने इस भर्ती रैली के लिए पंजीकरण कराया था.